Move to Jagran APP

PM Modi In Bihar: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम, इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर किए वार

PM Modi In Bihar चार दिन के अंदर पीएम मोदी दूसरी बार बिहार की धरती पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नवादा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही बिहार की धरती से पाकिस्तान को भी संदेश दे गए।

By vinay kumar pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 07 Apr 2024 02:17 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 02:17 PM (IST)
PM Modi In Bihar: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम (फोटो सोर्सः एक्स)

जागरण संवाददाता, नवादा। PM Modi In Bihar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा स्थित कुंतीनगर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साध गए।

loksabha election banner

पीएम ने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त मौर्य के शौर्य की धरती है। आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता की धरती है और इसमें देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। नवादा का यह क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्री कृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। नवादा लोकनायक जयप्रकाश की जन्म भूमि भी है। मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूँ।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाने से भी नाराज हो गए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता तो दूसरे राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां जम्मू कश्मीर का क्या काम है। आपलोग बताइए क्या जम्मु कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस तरह से काम किया पहले जो आंख दिखाते थे आज आटा के लिए भटक रहे हैं।

नवादा ने हमेशा एनडीए को भरपूर प्यार दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नवादा ने हमेशा भाजपा और एनडीए को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। आपका प्यार यह साथ साफ-साफ बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम फिर लहराने जा रहा है। मैं बैठे-बैठे नीतीश जी से व सम्राट जी से बात कर रहा था सभा का समय क्या दिया है। अभी भी दोनों गेट से लोग आ रहे हैं। यह अदभुत नजारा है।

पीएम ने आगे कहा कि साथियों बीते 10 वर्षों में देश ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है देश में विकास के जो काम हुए हैं, आपके समर्थन में उसकी झलक दिख रही है। आपको याद होगा लाल किले से मैंने कहा था यही समय है सही समय है भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद यह समय आया है यह समय है जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है।

2024 का यह चुनाव बहुत अहम- पीएम मोदी 

उन्होंने कहा कि भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है। इसलिए, 2024 का यह चुनाव बहुत अहम है। 10 सालों में बिहार में अनेक कार्य हुए हैं। विकास के अनेक बड़े निर्णय लिए गए। आधुनिक एक्सप्रेस-वे बने, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण हो रहा, वंदे भारत जैसी ट्रेन बढ़ी हैं।

आज भारत का दुनिया मे डंका बज रहा है। यह कैसे हो रहा है, आपने गलत जवाब दे दिया है, यह मोदी के कारण नहीं हो रहा है आपके वोट के कारण हो रहा है, जिन्होंने देश को इतनी मजबूत सरकार दी और उसके कारण यह हो रहा है। मुझे विश्वास है बिहार की यह महान धरती विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना भरपूर आशीर्वाद देगी।

उन्होंने कहा कि मोदी गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी से आया हूं। मैं कभी भूल नहीं सकता 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। गांव में ज्यादातर लोग खुले में सो जाने को मजबूर थे। गरीबों के पास गैस कनेक्शन नही था गरीब का राशन बिचौलिए खा जाते थे, अस्पताल में इलाज नही होता था।

मोदी गरीब का सेवक है- प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं करूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुआ वह 6 दशकों में भी नहीं हुआ। इसी का नतीजा है कि 10 वर्षों में 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं। जब नीयत सही होती है हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी मिलते ही है।

उन्होंने कहा कि मैं आपको बोलने का मौका दूंगा तो आप भी कई काम गिना देंगे। हर परिवार कहेगा कि हमारे यहां यह काम हुआ। 10 साल में इतना काम इतना तेजी से पहले कभी नही हुआ।

ये भी पढ़ें- 

तेजस्वी यादव ने PM Modi से पूछे 10 चुभते सवाल, भ्रष्टाचार-परिवारवाद समेत कई मुद्दों पर घेरा

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.