तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर दागे सवाल तो भड़के सम्राट, बोले- लालू यादव ने तो मेरा...
प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नवादा में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वागत किया हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव के पीएम मोदी पर किए गए सवालों पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।

एएनआई, नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नवादा में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के बिहार आगमन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वागत किया हैं।
वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव के पीएम मोदी पर किए गए सवालों पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि जब उनके पिता सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कैसे कार्रवाई की थी।
#WATCH | On PM Modi's rally in Nawada, Bihar deputy CM Samrat Choudhary says, "We welcome PM Modi tothe land of Bihar."
On RJD leader Tejashwi Yadav's post on social media platform 'X', he says, "He should explain when his father was the CM and National President of the party,… pic.twitter.com/MzRni4dW7I
— ANI (@ANI) April 7, 2024
सम्राट चौधरी ने आगे यह भी कहा कि मैं भी उनका पीड़ित हूं। मेरा घर लालू यादव ने ही तोड़वा दिया था। मानवाधिकार आयोग ने उन्हें नोटिस दिया। लालू यादव के परिवार को इन चीजों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि:-
1. वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2024
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया था और उनसे बिहार से जुड़े कई सवाल पूछे थे।
1. वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते रहते है?
2. 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने 𝐂𝐁𝐈/𝐄𝐃/𝐈𝐓 की मदद से 𝐁𝐉𝐏 ज्वाइन की?
3. 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?
4. पीएम बताएंगे कि जाँच एजेंसियों की मदद एवं छापे के बाद 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫𝐚𝐥 𝐁𝐨𝐧𝐝𝐬 के ज़रिए कैसे और क्यों बड़ी कम्पनियाँ हजारों करोड़ रुपए 𝐁𝐉𝐏 के खाते में डालती है?
5. पीएम बताएंगे की कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री जी उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?
6. पीएम बताएंगे की क्यों 𝐁𝐉𝐏 ने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी है?
7. पीएम बताएंगे कि क्यों जाँच एजेंसियां 𝐁𝐉𝐏 नेताओं के घर छापा नहीं मारती? BJP नेताओं की जाँच क्यों नहीं होती?
8. पीएम बताएंगे कि 𝐁𝐉𝐏 नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है?
9. वो बताएंगे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और काला धन कम हुआ की नहीं? उन्होंने नोटबंदी में 𝟏𝟎𝟎𝟎₹ का नोट बंद कर 𝟐𝟎𝟎𝟎₹ का नोट शुरू क्यों किया था तथा बाद में उसे भी बंद क्यों किया था?
10. पीएम बताएंगे कि उन्होंने 𝟐𝟎𝟏𝟒 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?
𝟗𝟗.𝟗𝟗% बिहारी यह भी जानते है कि प्रधानमंत्री जी देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे 𝐁𝐉𝐏 के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे ही विपक्ष को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे ताकि लोगों का ध्यान 𝐁𝐉𝐏 के भ्रष्टाचार पर ना जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।