Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तर दिनाजपुर: रायगंज में पूजा कार्निवाल में बैल ने मचाया तांडव, भगदड़ में एक की मौत, 30 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 03:54 PM (IST)

    सड़क के दोनों ओर दर्शनार्थियों की खचाखच भीड़ थी। ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे की आवाज से पूरा इलाका गूंज रहा था। इसी दौरान अचानक एक बैल उन्मत्त होकर बेलगाम हो गया और भीड़ को चीरते हुए इधर-उधर दौडऩे लगा। बैल के तांडव से भगदड़ मच गई 30 लोग जख्मी हो गए।

    Hero Image
    बैल को नियंत्रित करने की कोशिश करते मौजूद लोग व पुलिस। जागरण फोटो।

    रायगंज (उत्‍तर दिनाजपुर), संवाद सूत्र। रायगंज में पूजा कार्निवाल में बैंड-बाजे की आवाज से उन्मत्त बैल ने तांडव मचाकर पूरे आयोजन पर पानी फेर दिया। बैल अचानक बिदककर यहां-वहां भागने लगा जिसके कारण चोट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई तथा 30 लोग जख्मी हुए। घायलों में पांच लोगों की हालत चिंताजनक बताई जाती है। इनका इलाज रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मृत व्‍यक्ति का नाम साधन कर्मकार (62) है, जो शहर के बंदर इलाके का निवासी था। गंभीर रूप से घायलों में रतन चंद्र पाल (65), ब्यूटी राय चौधरी (40), अभिरुप रायगंज चौधरी (10), देव प्रतिम घोष (50) व आलोक कुमार मित्र (50) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैल भीड़ को चीरते हुए दौड़ने लगा, मची भगदड़

    बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश पर राज्य के अन्य जिले की भांति उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय शहर रायगंज के गीतांजलि सिनेमा हॉल के पास  पूजा कार्निवाल का आयोजन किया गया था। इसमें सांस्कृतिक व  मनोरम झांकी प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न पूजा कमिटियों द्वारा विभिन्न वाहनों पर प्रतिमा का प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी में अनुशीलनी क्लब की ओर से तीन बैल गाडिय़ों पर मूर्ति ले जाई जा रही थी। सड़क के दोनों ओर  दर्शनार्थियों की खचाखच भीड़ थी। ढोल-नगाड़ों  और गाजे-बाजे की आवाज से पूरा इलाका गूंज रहा था। इसी क्रम में अचानक एक बैल उन्मत्त होकर बेलगाम हो गया और भीड़ को चीरते हुए इधर-उधर दौडऩे लगा। बैलों की तांडव से भगदड़ मच गई। देखते देखते 30 लोग जख्मी हो गए।

    अत्‍यधिक रक्‍तस्राव से मौत  

    घायलों को तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ.विद्युत बनर्जी ने बताया कि सिर से बहुत ज्‍यादा खून बहने के कारण साधन कर्मकार की मौत रात के दो बजे के करीब हो गई। अन्य की हालत स्थिर है। घायलों को देखने जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा, आरक्षी अधीक्षक मो. साना अख्तर , नपा प्रशासक संदीप विश्वास, विधायक कृष्ण कल्याणी, समेत कई अधिकारी व विशिष्ट जन अस्पताल पहुंचे। 

    अंतिम समय में घटी दुखद घटना 

    डी एम ने बताया कि आयोजन सुंदर तरीके से सम्पन्न होने के बावजूद कार्निवाल के अंतिम मुहूर्त में अचानक यह घटना घटी, इससे सभी लोग दुखी हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद फिलहाल लोग चिकित्साधीन हैं, जिनकी हालात सामान्य व स्थिर है। 

    विधायक कृष्ण कल्याणी ने इस घटना के लिए खेद व मृत व्‍यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्रितों को दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।

    स्‍वजनों ने प्रशासन व क्‍लब को जिम्‍मेदार ठहराया

     मृत व्‍यक्ति के स्‍वजनों ने इसके लिए सीधे प्रशासन और क्लब को जिम्मेदाए ठहराया है। मृतक की पुत्री जुली कर्मकार ने बताया कि क्लब के मूर्खतापूर्ण आचरण और प्रशासन की गफलती से उनके पिता की जान गई है। इतने भीड़ और शोरगुल के बीच गांव के बैलों को कार्निवाल में शामिल करना ही अनुचित था। इसकी अनुमति देकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती। 

    सांसद ने घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया 

    रायगंज की सांसद देवश्री चौधरी ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए इसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सूबे की महिला मुख्यमंत्री संवेदनहीन हैं। मालबाजार की घटना में प्रशासन की लापरवाही से इतने सारे लोगों की मौत के उपरांत इस उत्सव का कोई औचित्य नहीं था। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा। वस्तुत: सरकार अपनी खामियों से आम लोगों को गुमराह करने के लिए उत्सव और खेल का आयोजन करती है। बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सरकार के पास रुपये नहीं है। लेकिन खेला-बेला और मौज-मस्ती के लिए खजाना खोल देती है। लोगों की मौत पर जश्न का आयोजन इस सरकार की फितरत है।

    यह भी पढ़ें : 

    West Bengal: पांच दिनों तक गंगा में बह रही थी नवजात, नाविक ने बचाया, लोगों ने कहा देवी आई

    ट्रोलरों के निशाने पर आई सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस, शुभकामना के बदले मिले कई उपदेश