Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambikapur News: होटल के सामने खड़ी कार में घुसा 8 फीट का अजगर, सर्प मित्र ने काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

    अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी एक कार में आठ फीट के अजगर के घुस जाने से हड़कंप मच गया। वहीं अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद मौके पर सर्प मित्र सत्यम द्विवेदी को बुलाया गया। सत्यम द्विवेदी ने काफी मशक्कत के बाद कार से अजगर को रेस्क्यू किया और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 16 Oct 2023 09:19 AM (IST)
    Hero Image
    कार के इंजन में घुसा आठ फीट लंबा अजगर।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, अंबिकापुर। अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी एक कार में आठ फीट के अजगर के घुस जाने से हड़कंप मच गया। अजगर कार के इंजन की तरफ घुसा था। होटल संचालक के पुत्र जैसे ही बाहर निकले और कार पर उनकी नजर गई तो देखा कि काफी बड़ा अजगर इंजन की ओर जमा हुआ है। वहीं, अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद मौके पर सर्प मित्र सत्यम द्विवेदी को बुलाया गया। सत्यम द्विवेदी ने काफी मशक्कत के बाद कार से अजगर को रेस्क्यू किया और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ फीट लंबा था अजगर

    मालूम हो कि गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी कार से जिस अजगर को रेस्क्यू किया गया उसकी लंबाई आठ फीट थी। सर्प मित्र सत्यम ने इस पूरे मामले पर बताया कि शहर में अजगर कैसे पहुंचा यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शहर में अजगर का लगातार निकलना अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैंने दर्जनों की संख्या में अजगर पकड़े हैं, जो जैव जैव विविधता के लिए अच्छी बात होने के साथ-साथ अच्छा संकेत भी है।

    यह भी पढ़ेंः Arijit Singh Video: बाबर आजम के विकेट पर झूम उठे अरिजीत सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    हजारों सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं सर्पमित्र

    वहीं, बीच शहर में कार के ऊपर बोनट में बैठे अजगर को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है। मालूम हो कि सर्प मित्र सत्यम ने अभी तक कई सांपों को रेस्क्यू किया है। इससे दो दिन पहले ही सिंचाई कालोनी से काफी बड़ा सांप निकला, जिसको भी रेस्क्यू कर लिया गया। इधर, देवीगंज रोड स्थित जूता के गोदाम से भी काफी बड़ा सांप पकड़ा गया है। सर्पमित्र सत्यम ने अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू किया है।

     यह भी पढ़ेंः अधीर रंजन चौधरी ने हाथ छोड़कर किया बुलेट पर स्टंट, बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ाई बाइक; वीडियो हुआ वायरल