Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधीर रंजन चौधरी ने हाथ छोड़कर किया बुलेट पर स्टंट, बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ाई बाइक; वीडियो हुआ वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष व लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी का मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने एवं हाथ छोड़कर बुलेट चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक खाली सड़क पर हाथ छोड़कर बुलेट पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। रविवार को इस वीडियो के सामने आने के बाद वह विवादों में घिर गए।

    Hero Image
    अधीर रंजन चौधरी ने हाथ छोड़कर किया बुलेट पर स्टंट, बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ाई बाइक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष व लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी का मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने एवं हाथ छोड़कर बुलेट चलाने का वीडियो वायरल हुआ है।

    बुलेट पर स्टंट करते नजर आ रहे अधीर रंजन

    इसमें वह एक खाली सड़क पर हाथ छोड़कर बुलेट पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। रविवार को इस वीडियो के सामने आने के बाद वह विवादों में घिर गए। उन पर यातायात नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए लोग सवाल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रसारित हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधीर अपने समर्थकों के साथ खुली सड़क पर बुलेट चला रहे हैं। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। वहीं, वीडियो को लेकर जब अधीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे पुलिस दंडित करती है तो कोई समस्या नहीं है।

    यह भी पढ़ें- West Bengal: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह सोमवार को करेंगे उद्घाटन

    अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई

    उन्होंने सफाई दी कि जिस जगह मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई नहीं था। सड़क खाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने लंबे समय बाद बाइक की सवारी की, क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- Bengal: पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप पर भड़कीं महुआ मोइत्रा; आरोपों का किया खंडन