Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप पर भड़कीं महुआ मोइत्रा; आरोपों का किया खंडन

    पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को लेकर रविवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक साथ भाजपा अदाणी व सीबीआई पर पलटवार किया है। महुआ ने अपने एक्स हैंडल लिखा कि आप संसद में मेरे खिलाफ कोई भी प्रस्ताव ला सकते हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि माननीय अध्यक्ष उससे पहले इन लंबित मुद्दों का निपटारा कर देंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 11:39 PM (IST)
    Hero Image
    9तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को लेकर रविवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक साथ भाजपा, अदाणी व सीबीआई पर पलटवार किया है।

    उन्होंने अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल लिखा कि अगर अदाणी समूह ने मुझे चुप कराने या नीचे खींचने के लिए संघियों और फर्जी डिग्री धारकों के फर्जी दस्तावेजों पर विश्वास करने का फैसला किया है, तो मैं कहती हूं, अपना समय बर्बाद नहीं करिए और अच्छे के लिए वकीलों का इस्तेमाल करिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशिकांत दुबे ने लगाया गंभीर आरोप

    बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेती हैं। उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: पैसे लेकर सदन में सवाल पूछती थीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, BJP सांसद के आरोप के बाद अब खतरे में सदस्यता

    महुआ मोइत्रा ने क्या कुछ कहा?

    महुआ ने अपने एक्स हैंडल लिखा कि आप संसद में मेरे खिलाफ कोई भी प्रस्ताव ला सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि माननीय अध्यक्ष उससे पहले इन लंबित मुद्दों का निपटारा कर देंगे। महुआ ने अदाणी के खिलाफ जांच की भी मांग की। उन्होंने लिखा,

    मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी मेरे दरवाजे तक पहुंचने से पहले अदाणी के खिलाफ कोयला घोटाले पर कम से कम एक एफआईआर दर्ज करेगी। मैं सीबीआई का स्वागत करती हूं। वह मेरे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले उसे यह भी पता लगाना होगा कि अदाणी का सारा पैसा चालान और बेनामी खातों के माध्यम से विदेशों में कैसे जा रहा है।

    महुआ ने लिखा है कि इन फर्जी डिग्री धारकों और तथाकथित भाजपा प्रज्ञाओं के खिलाफ कई लाभों के उल्लंघन के आरोप लंबित हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हमने बंगाल को कभी भी मनरेगा फंड से वंचित नहीं किया, पिछले नौ वर्षों...' साध्वी निरंजन ज्योति का TMC पर पलटवार