Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arijit Singh Video: बाबर आजम के विकेट पर झूम उठे अरिजीत सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 05:51 PM (IST)

    Ind vs Pak Arijit Singh Video आज भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला चल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर अरिजीत सिंह तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइव मैच देख रहे हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    अरिजीत सिंह का वायरल वीडियो (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Pak Arijit Singh Video: आज इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में आमजन से लेकर बॉलीवुड सितारों के बीच इस मैच का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाबर आजम की विकेट पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी से झूम उठे अरिजीत सिंह

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बाबर आजम अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन वापस लौट गए। जैसे ही सिराज ने बाबर का विकेट लिया स्टेडियम में बैठा हर एक शख्स खुशी से झूम उठा। इसी बीच सिंगर अरिजीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाबर की विकेट आते ही स्टेडियम में खुशी से झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे सलमान खान ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, टाइगर 3 पर कही ये बात

    इन सितारों ने भी दी टीम इंडिया को बधाई

    सिर्फ अरिजीत सिंह ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स विश्व कप 2023 के इस महा मुकाबले को एन्जॉय कर रहे हैं। वरुण धवन, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सुपरस्टार सलमान खान भी आज टीम इंडिया को सपोर्ट करने और अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने स्टूडियो में पहुंचे थे। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया और अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची हैं।

    बीते दिन अर्जुन कपूर ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था 'आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते हैं वह कल दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक नहीं है'। आज मैच स्टार्ट होने से पहले अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी।

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela Video: टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम पहुंची उर्वशी रौतेला, IND vs PAK मैच का उठाया लुत्फ