Viral Video : बाहर से टूटा-फूटा और अंदर से खूबसूरत, यह घर से हैरत में पड़ जाएंगे आप
Viral Video सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाले घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाहर से टूटा फूटा नजर आने वाला यह यह घर अंदर से बेहद सुंदर नजर रहा है। इस वीडियो पर 825 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं 26 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। पूरी खबर पढ़ें-

नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये विडियोज लोगों खूब आकर्षित करते हैं। कई ऐसे अजीबोगरीब वीडियो भी वायरल होते हैं, जिन्हें देख लोग दातों तले उंगली दबा लेते हैं। कुछ हैरान तो कुछ परेशान करने वाले वीडियो भी सामने आते जो लोगों का सिर चकरा देते हैं।
खूबसूरत घर की अजीब कहानी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखे घर का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह किस तरह बाहर से दिखने वाला एक गंदा-सा, टूटा-फूटा घर अंदर से कितना खूबसूरत है। पथरीला नजर आने वाला यह घर बाहर से कुछ और अंदर से कुछ है। इस घर के अन्दर खूबसूरत सोफे और रंग बिरंगी लाइट्स लगी हुई हैं।
बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'जिंदगी गुलजार है' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 825 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 26 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही। 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रीशेयर किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह क्या शानदार वीडियो है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह क्या चमत्कार है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।