Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi: धराली गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश किया गया रेफर

    By Shailendra prasadEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 04:15 PM (IST)

    Bear Attack News आज सुबह धराली गांव के बेटुंगा तोक में सेब के बागीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने के लिए सरोजनी देवी पत्नी संतोष पंवार पहुंची। तभी भालू ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर निकट के बागीचे में सेब तोड़ रहे नेपाल मूल के मजदूर घटना स्थल पर पहुंचे तथा भालू को भगाया। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    Bear Attack News: धराली गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Bear Attack News: हर्षिल घाटी के धराली गांव में खेतों से राजमा की फसल निकाल रही महिला भालू के हमले में घायल हो गई। महिला को हर्षिल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया, जहां से हेली के जरिये महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब के बागीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने गई महिला पर भालू ने किया हमला

    गुरुवार  की सुबह धराली गांव के बेटुंगा तोक में सेब के बागीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने के लिए सरोजनी देवी पत्नी संतोष पंवार पहुंची। तभी भालू ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर निकट के बागीचे में सेब तोड़ रहे नेपाल मूल के मजदूर घटना स्थल पर पहुंचे तथा भालू को भगाया। भालू के साथ एक छोटा बच्चा भी था।

    ग्रामीणों ने घायल महिला को पहुंचाया हर्षिल

    ग्रामीणों ने घायल महिला को हर्षिल पहुंचाया। जहां घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। जिससे भालू को आबादी क्षेत्र से दूर किया जा सके। धराली निवासी संजय पंवार ने कहा कि भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल है।

    महिला को हेली के जरिए ऋषिकेश किया गया रेफर

    विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के प्रयास से महिला को हेली के जरिये ऋषिकेश रेफर किया गया है। उन्होंने वन विभाग से घायल को उचित मुआवजा दिलवाने जाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें - Uttarkashi News: ईको टूरिज्म से जुड़ेगा वरुणावत, सप्ताह भर में परियोजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश

    यह भी पढ़ें- खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी! रुड़की से राजस्थान के श्याम धाम के लिए जल्द शुरू होगी सीधी बस सेवा