Uttarkashi: धराली गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश किया गया रेफर
Bear Attack News आज सुबह धराली गांव के बेटुंगा तोक में सेब के बागीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने के लिए सरोजनी देवी पत्नी संतोष पंवार पहुंची। तभी भालू ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर निकट के बागीचे में सेब तोड़ रहे नेपाल मूल के मजदूर घटना स्थल पर पहुंचे तथा भालू को भगाया। पढ़ें पूरी खबर...

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Bear Attack News: हर्षिल घाटी के धराली गांव में खेतों से राजमा की फसल निकाल रही महिला भालू के हमले में घायल हो गई। महिला को हर्षिल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया, जहां से हेली के जरिये महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया है।
सेब के बागीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने गई महिला पर भालू ने किया हमला
गुरुवार
ग्रामीणों ने घायल महिला को पहुंचाया हर्षिल
महिला को हेली के जरिए ऋषिकेश किया गया रेफर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।