खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी! रुड़की से राजस्थान के श्याम धाम के लिए जल्द शुरू होगी सीधी बस सेवा
Shree Khatu Shyam Bus Service रुड़की से बड़ी संख्या में राजस्थान में खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जल्द इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की बात कही है। माना जा रहा है कि जल्द ही रुड़की से भी श्री खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, रुड़की: Shree Khatu Shyam Bus Service: रुड़की से बड़ी संख्या में राजस्थान में खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जल्द इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की बात कही है। माना जा रहा है कि जल्द ही रुड़की से भी श्री खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस का संचालन हो जाएगा।
रुड़की से प्रतिदिन बड़ी संख्या में खाटू श्याम के लिए जाते हैं श्रद्धालु
रुड़की से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्री खाटू श्याम के लिए श्रद्धालु जाते हैं। रुड़की से कोई परिवहन निगम की सुविधा नहीं होने के चलते श्रद्धालुओं को प्राइवेट बस से हर जाना पड़ता है। उनकी समस्याओं को देखते हुए पिछले माह पूर्व दायित्वधारी ठाकुर संजय सिंह ने एक मांग पत्र सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया था।
सांसद ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र में जल्द समस्या का हल निकालने की कही बात
साथ ही मांग की थी कि रुड़की से उत्तराखंड परिवहन निगम की जनरथ सेवा को श्री खाटू श्याम के लिए भेजा जाए। इससे बड़ी संख्या में रुड़की एवं आसपास के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जल्द समस्या के निराकरण की बात कही थी।
मुख्यमंत्री ने जल्द ही बस का संचालन किए जाने की कही बात
अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद को पत्र लिखकर बताया कि रुड़की से श्री खाटू श्याम के लिए जल्द ही बस का संचालन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह बस सेवा शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - Almora के हाट गांव में मिला प्राचीन शिवलिंग, 10वीं शताब्दी के होने का अनुमान; संग्रहालय में रखने का सुझाव
बता दें कि परिवहन निगम की ओर से पिछले माह देहरादून के सेलाकुंई से बस का संचालन किया है। यह बस श्री खाटू श्याम तक जाती है।
यह भी पढ़ें - बदरीनाथ धाम में 26 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव का होगा आयोजन, डोली में बैठकर मिलने जाएंगे बदरी विशाल के स्वरूप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।