बदरीनाथ धाम में 26 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव का होगा आयोजन, डोली में बैठकर मिलने जाएंगे बदरी विशाल के स्वरूप
Mata Murti Utsav बदरीनाथ धाम में इस वर्ष माता मूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितंबर को आयोजित होगा। धार्मिक परंपरानुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे भगवान बदरी विशाल स्वरूप उद्धव जी देव डोली में बैठकर बदरीनाथ भगवान की माता मूर्ति देवी को मिलने जायेंगे तथा तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशल क्षेम बतायेंगे। माता मूर्ति में उद्धव जी माता मूर्ति जी को मिलेंगे तथा कुशल क्षेम बतायेंगे।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। Mata Murti Utsav : बदरीनाथ धाम में इस वर्ष माता मूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितंबर को आयोजित होगा। धार्मिक परंपरानुसार, मंगलवार को सुबह 10 बजे भगवान बदरी विशाल स्वरूप उद्धव जी देव डोली में बैठकर बदरीनाथ भगवान की माता मूर्ति देवी को मिलने जायेंगे तथा तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशल क्षेम बतायेंगे।
बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भाद्रपद बामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित माता मूर्ति उत्सव से पहले माणा गांव से भगवान बदरी विशाल के क्षेत्रपाल रक्षक घंटाकर्ण महाराज 25 सितंबर शाम को बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर बदरीनाथ भगवान को मातामूर्ति आने का न्योता देंगे।
पर्यटक ग्राम माणा की महिलाएं भेंट करेंगी हरियाली
26 सितंबर पूर्वाह्न 10 बजे बाल भोग के पश्चात उद्धव जी की डोली सहित रावल, धर्माधिकारी- वेदपाठी तथा मंदिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारी- कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, व्यापार सभा, दस्तूरधारी साधु संत सहित पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी के प्रतिनिधि माता मूर्ति पहुंचेगे। रास्ते में पर्यटक ग्राम माणा की महिलाएं उद्धव जी को जौ की हरियाली भेंट करेंगी।
मेले के दौरान तीन बजे बंद रहेगा बदरीनाथ मंदिर
माता मूर्ति में उद्धव जी मातामूर्ति जी को मिलेंगे तथा कुशल क्षेम बतायेंगे। अभिषेक,पूजा-अर्चना तथा दिन का भोग मातामूर्ति मंदिर में आयोजित होगा। मेले के दौरान दिन में तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा।
अपराह्न तीन बजे से पूर्व उद्धव जी की डोली में बैठकर श्री बदरीनाथ धाम को वापस आ जायेगे तथा बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो जायेंगे। पुनः मंदिर में दर्शन शुरू हो जायेंगे। शाम के समय बामणी गांव से कुबेर जी के पश्वा (अवतारी पुरुष) बदरीनाथ मंदिर पहुंचेंगे तथा धार्मिक रस्म संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा में मृतक आश्रितों को दी मुआवजा राशि, 4 लाख रुपए के सौंपे चेक
इस अवसर पर रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट, पुजारी सुशील डिमरी आदि मौजूद रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।