Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट की कमी के चलते शुरू नहीं हुआ देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम, करीब पांच करोड़ धनराशि की जरूरत

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 12:33 PM (IST)

    Snow Leopard Conservation Center देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम बजट की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाया है। संरक्षण केंद्र का निर्माण न होने के चलते दो वर्ष पहले तैयार किए गए चार स्नो लैपर्ड ट्रेल और ट्रैक का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। संरक्षण केंद्र बनाने के लिए करीब पांच करोड़ की धनराशि की जरूरत है।

    Hero Image
    बजट की कमी के चलते शुरू नहीं हुआ देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : Snow Leopard Conservation Center: देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम बजट की कमी के कारण शुरू नहीं हो पाया है। संरक्षण केंद्र का निर्माण न होने के चलते दो वर्ष पहले तैयार किए गए चार स्नो लैपर्ड ट्रेल और ट्रैक का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। संरक्षण केंद्र बनाने के लिए करीब पांच करोड़ की धनराशि की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैरोंघाटी लंका में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्वीकृत

    सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क से लगे भैरोंघाटी लंका में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्वीकृत हुआ। इसकी स्वीकृति 2017 में परियोजना के शुरू होने के दौरान हुई। यह संरक्षण केंद्र ईको फ्रेंडली होगा, जिससे जैव विविधता को नुकसान न हो। परंतु छह वर्ष बाद भी अभी तक हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र नहीं बनाया गया है।

    ग्रामीण निर्माण विभाग उत्तरकाशी को मिला डीपीआर बनाने का जिम्मा

    इस संरक्षण केंद्र की डीपीआर बनाने का जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग उत्तरकाशी को दिया गया है। इस संरक्षण केंद्र का डिजाइन जापान और नीदरलैंड के आर्किटेक्ट की ओर से तैयार किया गया। जब हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र निर्माण शुरू होगा तब ये आर्किटेक्ट 12 विजिट करेंगे, जिससे डिजाइन के अनुसार संरक्षण केंद्र का निर्माण हो सके। अभी तक प्रस्तावित संरक्षण केंद्र के पास चार स्नो लैपर्ड ट्रेल और ट्रैक बनाए गए हैं। ये ट्रेल 600 मीटर से लेकर डेढ़ किलोमीटर तक लंबे हैं। जिसमें पर्यटकों को हिम तेंदुए को करीब से देखने और उसके वास स्थल को जानने का मौका भी मिलेगा।

    केंद्र में लर्निंग ब्लाक का निर्माण कर हिम तेंदुआ संरक्षण पर बनने वाली लघु फिल्में दिखाने, उसके वासस्थल और दुनिया में हिम तेंदुआ संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी। लेकिन, इन ट्रेल का उपयोग तभी हो पाएगा जब हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र बनकर तैयार होगा।

    यह भी पढ़ें- Roorkee Steel Factory Blast: रुड़की के स्टील फैक्ट्री में धमाका, बुरी तरह झुलसे 15 मजदूर; जानें कैसे हुआ हादसा

    लंका भैरवघाटी के पास चार स्नो लैपर्ड ट्रेल तैयार

    उत्तरकाशी प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी के अनुसार, चार स्नो लैपर्ड ट्रेल तो लंका भैरवघाटी के पास तैयार किए गए। हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का कार्य शुरू करने की कार्यवाही गतिमान है। ले आउट तैयार है। शुरुआत में 1.23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। 1.94 करोड़ की धनराशि जल्द ही मिलने की उम्मीद है। वन विभाग का ग्रामीण निर्माण विभाग उत्तरकाशी के साथ एमयू साइन होना है। इसको लेकर कार्यवाही चल रही है। 

    यह भी पढ़ें-  PMGSY के अधिकारियों की दिसंबर तक छुट्टियां रद्द, मार्च 2024 तक सड़क निर्माण लक्ष्य के चलते उठाया कदम