Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा में मृतक आश्रितों को दी मुआवजा राशि, 4 लाख रुपए के सौंपे चेक

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 01:18 PM (IST)

    ऋषिकेश केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते अगस्त में आई भारी वर्षा की चपेट में आकर बहे मृतक के स्वजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था।

    Hero Image
    मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा में मृतक आश्रितों को दी मुआवजा राशि

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते अगस्त में आई भारी वर्षा की चपेट में आकर बहे मृतक के स्वजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।  मंत्री अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था। तभी दुधुपानी शिव मंदिर के पास गड्ढे में स्कूटी जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में आकर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के परिजनों को सौंपे गए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता

    इसी तरह 13 अगस्त की रात्रि गुमानीवाला वार्ड 14 निवासी रोहित अपनी नानी (मायाकुंड) के घर से अपने घर लौट रहा था, तभी दुधुपानी शिव मंदिर के समीप पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गयी। अग्रवाल ने मृतक दीपक पंवार और रोहित के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

    इसे भी पढ़ें - Roorkee Steel Factory Blast: रुड़की के स्टील फैक्ट्री में धमाका, बुरी तरह झुलसे 15 मजदूर; जानें कैसे हुआ हादसा

    इस मौके पर रहे उपस्थित

    इस मौके पर मृतक दीपक की माता विमला देवी, पिता गोपाल पंवार, मृतक रोहित की माता रीता देवी, पिता बादल ठाकुर, तहसीलदार चमन, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, शिव कुमार गौतम, सन्दीप कुड़ियाल, धर्मेंद्र, दीपक मेहर, गोविंद मेहर सहित अन्य उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- बजट के कमी के चलते शुरू नहीं हुआ देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम, करीब पांच करोड़ धनराशि की जरूरत