Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Cloud Burst: लहरों की गड़गड़ाहट के बाद मची चीख-पुकार, चारों तरफ मलबा ही मलबा... अब तक 4 की मौत; दर्जनों लापता

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:43 PM (IST)

    उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। खीरगंगा नदी में अचानक सैलाब आने से बाजार होटल और होमस्टे ढह गए। चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है सेना एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। घटना के बाद लोगों में दहशत है और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।

    Hero Image
    Uttarkashi Cloudburst: यात्रा सीजन पीक पर होता तो ज्यादा होता जानमाल का नुकसान

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आपदा की बड़ी घटना सामने आई है। खीरगंगा के किनारे बसे गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

    बताया जा रहा है कि यह बादल खीरगंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में कहीं फटा, जिससे दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक खीरगंगा नदी में पानी व मलबे के साथ सैलाब आया और इस सैलाब में धराली बाजार समेत आसपास के होटल, होमस्टे ताश की पत्तों की तरह ढह गये। अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा सीजन पीक पर होता तो ज्यादा होता जानमाल का नुकसान

    वर्षाकाल के चलते चारधाम यात्रा की गति धीमी है। यदि यह यात्रा सीजन पीक पर होता तो यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली में तीर्थयात्री अच्छी तादात में रुके होते। ऐसे में ऐसे में यहां आई विनाशकारी बाढ़ में जानमाल का ज्यादा नुकसान होता।

    हालांकि यहां सैलाब में लापता होने वाले लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। लापता की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

    सूचना पर हर्षिल में तैनात सेना की आइबैक्स रेजीमेंट समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, आपदा प्रबंधन आदि की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

    जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी व गंगोत्री धाम से 25 किमी पहले खीरगंगा नदी किनारे बसे वाइब्रेंट विलेज धराली में मंगलवार को आम दिनों की तरह की लोग रोजमर्रा के कामकाज में लगे हुए थे।

    इस बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक खीरगंगा नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने से अचानक मलबे व पानी के साथ सैलाब आया।

    इस सैलाब ने नदी के तटबंधों को भी लांगते हुए बाजार में बने होटल व होमस्टे को अपने चपेट में ले लिया, जिस कारण यहां करीब 15 से अधिक छोटे-बड़े होटल व होमस्टे ताश की पत्तों की तरह ढह गये। नदी में आए सैलाब के चलते दूर-दूर तक मलबा फैल गया है।

    उपला टकनौर जन कल्याण मंच के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह रावत व स्थानीय होटल व्यवसायी संजय पंवार ने बताया कि खीर गंगा नदी में यह आई यह अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ है, जिसने लोगों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बताया कि अचानक आए सैलाब के चलते करीब 15 से अधिक होटल व होम स्टे तबाह हुए हैं।

    धराली बाजार पूरी तरह मलबे में दब चुका है। उन्होंने भी खीरगंगा नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने से ही यह सैलाब आने की आशंका जतायी। वहीं, धराली में आए सैलाब से लोगों में दहशत का मौहाल है।

    घटना के बाद सुरक्षित बचे लोगों ने घरों को छोड़कर अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था में शरण ली है। इधर, जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि आपदा में चार लोगों के हताहत होन की सूचना है।

    जबकि कितने लोग लापता है, इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है। बताया कि राहत एवं बचाव एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पहली प्राथमिकता आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने की है। डीएम ने बीआरओ को भी युद्धस्तर पर गंगोत्री हाईवे को खोलने के निर्देश दिए।

    हर्षिल हेलीपैड के निकट बनी झील, दहशत

    उत्तरकाशी: धराली में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के कुछ घंटे बाद ही हर्षिल आर्मी कैंप के पास तेलगाड़ के उफान पर आने से आए मलबे के कारण भागीरथी नदी का प्रवाह थम गया, इस कारण झील बनने से लोगों में दशहत फैल गई।

    '

    झील के चलते निचले इलाकों में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका पर हर्षिल समेत अन्य निचले इलाकाे में लोगों को सतर्क किया गया है।

    मुखबा गांव के ग्रामीणों के बनाए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुए प्रसारित घटना के वीडियो धराली गांव के ठीक सामने स्थित गंगा के मायके मुखबा गांव के ग्रामीणों ने बनाए, जिसमें ग्रामीण सिटी बजाते हुए लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर नदी में आ रहे सैलाब से आगाह करते नजर आ रहे हैं।

    इस दौरान वह परिचितों को फोन करने के लिए भी कहते हैं। लेकिन तब तक देखते देखते धराली बाजार को पानी व मलबे का सैलाब अपने आगोश में ले लेता है।

    डीएम ने डॉक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

    डीएम प्रशांत कुमार आर्य ने धराली आपदा को देखते हुए जिला अस्प्ताल के डाक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। हर्षिल, झाला स्वास्थ्य केंद्रों में भी बैड, आक्सीजन, दवाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने की सूचना मिलते ही सेना ने 15 मिनट में संभाला मोर्चा, 20 लोगों की बचाई जान

    यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloudburst Photos: बादल फटा... मलबा ग‍िरा और पलभर में बदल गया सब; तस्‍वीरों में देखि‍ए उत्तरकाशी का भयावह मंजर