Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने की सूचना मिलते ही सेना ने 15 मिनट में संभाला मोर्चा, 20 लोगों की बचाई जान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    उत्तरकाशी में धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई। अचानक पानी और मलबा आने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। 100 जवानों की टीम ने 15 मिनट के भीतर 20 लोगों को सुरक्षित निकाला। आइबेक्स ब्रिगेड के अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

    Hero Image
    बादल फटने की सूचना मिलते ही सेना ने 15 मिनट में संभाला मोर्चा, 20 लोगों की बचाई जान

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में सोमवार दोपहर पौने दो बजे धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक तेज बहाव के साथ पानी और मलबा गांव में घुस आया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही हर्षिल में तैनात सेना की यूनिट हरकत में आ गई और मात्र पंद्रह मिनट में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। करीब 100 जवानों की टीम मौके पर भेजी गई, जिसने पंद्रह मिनट के भीतर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।

    कठिन परिस्थितियों के बावजूद सेना अब तक करीब 20 लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी है। घटना स्थल पर आइबेक्स ब्रिगेड (माउंटेन ब्रिगेड) के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। ब्रिगेड के चिकित्सक घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं।

    सेना ने इंजीनियरिंग उपकरणों को भी जल्द से जल्द घटनास्थल तक पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं, जिससे मलबा हटाने और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव ने कहा कि सेना का उद्देश्य है कि लापता सभी लोगों को जल्द खोजा जाए और नुकसान को न्यूनतम किया जाए।