Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak Case: उत्‍तरकाशी में हाकम सिंह रावत का अवैध रूप से बनाया गया आलीशान साम्राज्य आखिरकार ध्वस्त

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:34 PM (IST)

    UKSSSC Paper Leak Case परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड एवं पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत का अवैध रूप से बनाया गया आलीशान साम्राज्य आखिरकार ध्वस्त कर दिया गया। हाकम सिंह के स्वजनके विरोध के बावजूद जेसीबी गरजी।

    Hero Image
    राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग ने हाकम सिंह के अवैध रिजार्ट को ध्वस्त कर दिया है। जागरण

    संवाद सूत्र, पुरोला : UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के मास्टर माइंड एवं पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत के सांकरी सिदरी स्थित अवैध रिसार्ट व होमस्टे के दो भवन शनिवार को ध्वस्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तेदारों ने किया राजस्व टीम का विरोध

    इस बीच, हाकम सिंह के स्वजन सहित उसके रिश्तेदारों ने राजस्व टीम का विरोध किया। इससे पहले मंगलवार को वन विभाग की भूमि पर बने दो रिसार्ट को ध्वस्त किया गया था। भले ही इन रिसार्ट को तोड़ने से पहले हाकम सिंह के परिवार को इन रिसार्ट में लगी इमारती लकड़ी व अन्य सामान हटाने का पूरा मौका दिया। हालांकि हाकम सिंह रावत का एक आलीशान रिसार्ट भी है, जो निजी नाप भूमि पर है। इस रिसार्ट पर प्रदेश के कुछ बड़े नौकरशाह और नेता ठहरते रहे हैं, जिसे फिलहाल तोड़ा नहीं गया है।

    वन विभाग की भूमि पर था कब्जा

    हाकम सिंह रावत ने सांकरी गांव के निकट 1.128 हेक्टेयर राजस्व भूमि और 0.907 हेक्टेयर वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया हुआ था। कुल मिलाकर राजस्व और वन विभाग की करीब 100 नाली भूमि पर हाकम सिंह ने अतिक्रमण किया।

    जंगल काट कर तैयार किया सेब का बागीचा

    सूत्रों के अनुसार यह अतिक्रमण वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2020 के बीच किया गया। यानि हाकम सिंह ने प्रतिवर्ष वन विभाग और राजस्व की आठ नाली भूमि अतिक्रमण किया। इसके साथ ही इस भूमि पर अवैध रूप से चार रिसार्ट और होमस्टे बनाए।

    • यह सब वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की कृपा से बने हैं। यहीं नहीं हाकम सिंह ने जंगल काट कर 130 पेड़ों का सेब का बागीचा तैयार किया, जिसे अब वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
    • वन विभाग की टीम ने हाकम सिंह के स्वजन के भारी विरोध के बीच गत मंगलवार को दो अवैध रिसार्ट ध्वस्त किए, जबकि लोनिवि की भूमि और राजस्व भूमि पर बने दो रिसार्ट को शनिवार को जेसीबी के जरिये ध्वस्त किए गए।

    भले ही लोनिवि की भूमि पर देवदार की लकड़ी से बने दो मंजिला रिसार्ट की लकड़ी व अन्य सामान और राजस्व विभाग की भूमि पर बने तीन मंजिला रिसार्ट के दरवाजे खिड़की, रिसार्ट के 30 कमरों में लगे टीवी, गीजर व अन्य सामग्री को हाकम सिंह के स्वजन ने पहले ही निकाल दिया था।

    अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप

    हाकम सिंह रावत के राजस्व एवं वन विभाग की भूमि पर बनाए गए अवैध रिसार्ट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद मोरी क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले रसूखदार व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है।

    मोरी क्षेत्र में दर्जनों रसूखदारों ने कई हेक्टेयर राजस्व व वन भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। हिमाचल का एक रसूखदार ऐसा है कि जिसने एक गांव की 60 प्रतिशत से अधिक भूमि खरीदी हुई है। इसके अलावा, आराकोट, नैटवाड़, दणकाण गांव, सिदरी, सांकरी, तालुका, सौड, मसरी खन्यासणी, पूर्ती गाड, पुजेली, पासा, पोखरी, देवरा, हलटाडी, कलाप आदि क्षेत्रों में बहारी व रसूखदार उच्च सरकारी पदों से सेवानिवृत्त अधिकारियों ने ग्रामीणों से जमीन खरीदी हुई है, जिसकी आड़ में राजस्व व वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया हुआ है।

    यह भी पढ़ें : UKSSSC Paper Leak : सिस्टम की कृपा से हाकम बनाता रहा आलीशान रिसॉर्ट, यहां नेताओं और नौकरशाह की हुई खूब खातिरदारी

    ध्वस्तीकरण कार्य कर लिया गया पूरा

    पुरोला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाकम सिंह रावत के सांकरी के सिदरी स्थित गोविंद पशु विहार, लोनिवि व राजस्व विभाग की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए होमस्टे एवं भवनों का ध्वस्तीकरण कार्य शनिवार दोपहर को पूरा कर लिया गया है। गोविंद पशु विहार में अवैध रूप से तैयार किया सेब का बागीचा भी कब्जे में ले लिया है।

    यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak : हाकम के अवैध रिसॉर्ट पर गरजने पहुंचा बुलडोजर तो ग्रामीण खुद निकालने लगे छत, तस्‍वीरें