Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand : उत्तरकाशी में दो मंजिला गोशाला में लगी आग, तीन महीने की मासूम की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 09:37 PM (IST)

    उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी गांव में आग लगने से तीन महीने की बच्ची की जलकर मौत हो गई। एक ढाई साल के बच्चे को बचा लिया गया। आग लगने का ...और पढ़ें

    Hero Image

    उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी गांव के पास गोशाला में लगी आग।

    संवाद सूत्र जागरण, बड़कोट (उत्तरकाशी):  उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र कोटि गगटाड़ी गांव के लसरी तोक में छानी में लगी आग से तीन महीने की बच्ची की जलकर मौत हो गई। ढाई वर्ष के बच्चे को बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। छानी में बिजली का कनेक्शन नहीं था। हालांकि खाना बनाने के लिए चूल्हे का प्रयोग किया जाता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, बसराली गांव में जसपाल के लकड़ी के आवासीय भवन में शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सामान, आभूषण, बिस्तर व कपड़े आदि जल गए। परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

    छानी में अचानक लगी भीषण 

    घटना रविवार शाम आठ बजे की है। शैलेंद्र सिंह चौहान के बगीचे की देखभाल करने वाले नेपाल मूल के मन बहादुर परिवार सहित उन्हीं की दो मंजिला छानी में रहते हैं। छानी में शाम को अचानक आग लग गई।

    fire News1

    मासूम आई आग की चपेट में

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि पूरा भवन जल गया और परिवार को संभलने का मौका नहीं मिला। मन बहादुर अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे को लेकर तो बाहर निकल आए लेकिन तीन महीने की रिया आग की लपटों में घिर गई। 

    आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं  

    आग की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा आग लगने के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

    स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन और त्वरित आपदा प्रबंधन व्यवस्था न होने के कारण ऐसे हादसों में नुकसान कई गुना बढ़ जाता है।

    तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग

    ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun: रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, चार युवक बाल-बाल बचे; पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई लपटें

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: आवासीय मकान में लगी भीषण आग, परिवार ने भागकर बचाई जान