उत्तरकाशी के दो पर्वतारोहियों सहित तीन ने फतह की एवरेस्ट की चोटी
उत्तरकाशी के नाल्ड गांव की पूनम राणा और नाकुरी गांव के संदीप टोलिया ने आज सुबह एवरेस्ट की चोटी फतह कर ली है। इनके साथ साथ भुवनेश्वर निवासी स्वर्णलता न ...और पढ़ें

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी के नाल्ड गांव की पूनम राणा और नाकुरी गांव के संदीप टोलिया ने आज सुबह छह बजे एवरेस्ट की चोटी फतह कर ली है। इन दोनों पर्वतारोहियों के साथ भुवनेश्वर निवासी कुमारी स्वर्णलता ने भी एवरेस्ट का आरोहण किया है।
इसकी जानकारी संदीप टोटिया के भाई सुरजीत टोलिया ने दी है। इन पर्वतारोहियों के आरोहण में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने सहयोग किया। गौरतलब है कि उत्तरकाशी से 10 किलोमीटर दूर नाल्ड गांव की पूनम के सिर से बचपन में ही मां-बाप का साया छीन गया था। कुछ बड़ी हुई तो सहारा देने वाले दो भाइयों की मौत हो गई। अब पूनम के परिवार में उसका एक बड़ा भाई है।
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से आज सुबह पूनम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चढ़ने का रिकार्ड बनाया है। बीते 27 मार्च को पूनम, स्वर्णलता और नाकुरी गांव के संदीप कठमांडू के लिए रवाना हुए थे। एक अप्रैल से अभियान शुरू किया था।
बीच में मौसम खराब होने के कारण बेस कैंप क्षेत्र में मौसम के सही होने का वे इंतजार करते रहे। 18 मई से मौसम जब सही हुआ तो फिर से अभियान शुरू किया। जिसके बाद इन पर्वतारोहियों ने दुनिया की सबसे ऊंचे चोटी का आरोहण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।