Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के दो पर्वतारोहियों सहित तीन ने फतह की एवरेस्ट की चोटी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 21 May 2018 09:09 PM (IST)

    उत्तरकाशी के नाल्ड गांव की पूनम राणा और नाकुरी गांव के संदीप टोलिया ने आज सुबह एवरेस्ट की चोटी फतह कर ली है। इनके साथ साथ भुवनेश्वर निवासी स्वर्णलता न ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तरकाशी के दो पर्वतारोहियों सहित तीन ने फतह की एवरेस्ट की चोटी

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी के नाल्ड गांव की पूनम राणा और नाकुरी गांव के संदीप टोलिया ने आज सुबह छह बजे एवरेस्ट की चोटी फतह कर ली है। इन दोनों पर्वतारोहियों के साथ भुवनेश्वर निवासी कुमारी स्वर्णलता ने भी एवरेस्ट का आरोहण किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी संदीप टोटिया के भाई सुरजीत टोलिया ने दी है। इन पर्वतारोहियों के आरोहण में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने सहयोग किया। गौरतलब है कि उत्तरकाशी से 10 किलोमीटर दूर नाल्ड गांव की पूनम के सिर से बचपन में ही मां-बाप का साया छीन गया था। कुछ बड़ी हुई तो सहारा देने वाले दो भाइयों की मौत हो गई। अब पूनम के  परिवार में उसका एक बड़ा भाई है। 

    टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से आज सुबह पूनम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चढ़ने का रिकार्ड बनाया है। बीते  27 मार्च को पूनम, स्वर्णलता और नाकुरी गांव के संदीप कठमांडू के लिए रवाना हुए थे। एक अप्रैल से अभियान शुरू किया था। 

    बीच में मौसम खराब होने के कारण बेस कैंप क्षेत्र में मौसम के सही होने का वे इंतजार करते रहे। 18 मई से मौसम जब सही हुआ तो फिर से अभियान शुरू किया। जिसके बाद इन पर्वतारोहियों ने दुनिया की सबसे ऊंचे चोटी का आरोहण किया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, कीर्तिमान हासिल करने वाला पहला राज्य

    यह भी पढ़ें: ट्रैकिंग के हैं शौकीन, उठाना चाहते हैं रोमांच का लुत्फ तो चले आइए यहां

    यह भी पढ़ें: यात्रा सीजन चरम पर, पांच लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम दर्शन