Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा सीजन चरम पर, पांच लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम दर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 15 May 2018 05:09 PM (IST)

    चारों धाम में अब तक पांच लाख नौ हजार 894 यात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ में ही यह आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया। दोनों धामों के कपाट ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    यात्रा सीजन चरम पर, पांच लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम दर्शन

    देहरादून, [जेएनएन]: चारधाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या रविवार को पांच लाख का आंकड़ा पार कर गई। चारों धाम में अब तक पांच लाख नौ हजार 894 यात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ में ही यह आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया। जबकि, दोनों धामों के कपाट खुले अभी एक पखवाड़ा ही हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट एक दिन पूर्व 29 अप्रैल को खोले गए थे। इस अवधि में एक लाख 59 हजार 298 यात्री बदरीनाथ और एक लाख 53 हजार 795 यात्री केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंचे। लेकिन, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा अभी दो लाख के ही आसपास है। जबकि, दोनों धाम के कपाट 18 अप्रैल को खोल दिए गए थे। 

    शुरुआती दिनों में दोनों धाम में कम यात्री पहुंचे, लेकिन अब 12 से 14 हजार के बीच यात्री रोजाना दर्शनों को पहुंच रहे हैं। रविवार तक गंगोत्री धाम में 98187 और यमुनोत्री धाम में 98614 यात्री दर्शन कर चुके थे।

    यह भी पढ़ें: अब बिना कैश के करिए चारधाम यात्रा, आपके लिए है ये स्कीम

    यह भी पढ़ें: अगर आप जा रहे हैं चारधाम यात्रा पर तो इस खबर को जरूर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: नारायण की कृपा से चलेंगे बदरीनाथ के एटीएम