Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराकाशी: कमल सिरांई पट्टी में थाती पूजन और पांडव मंडाण की धूम

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 07:35 PM (IST)

    उत्तराकाशी जिले के कमल सिरांई पट्टी में इन दिनों थाती पूजन व पांडव मंडाण की धूम है। मटिया महासु ओडारू जखंडी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय थाती पूजन ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुरोला गांव में थाती पूजन में पांडव मंडाण। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, पुरोला: कमल सिरांई पट्टी में इन दिनों थाती पूजन व पांडव मंडाण की धूम है। कमल सिरांई पट्टी पुरोला एवं मठ गांव में 22 गांव के ईष्ट मटिया महासु ओडारू जखंडी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय थाती पूजन के छठे दिवस थाती माता, देवी-देवताओं, मात्रियों की पूजा-अर्चना के साथ पांडव मंडाण में देव पश्वा जमकर झूमे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाती पूजन के प्रथम दिवस कुमोला तोक पुजेली मूल थाती से मटिया महासु देवता की पालकियां ढोल नगाड़ों के साथ पुरोला गांव पहुंचीं, जिनका गांव में श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। पांडव मंडाण के साथ ही पारंपरिक लोक गीत तांदी एवं रासो पर ग्रामीणों भरपूर मनोरंजन किया और देवता से आशीर्वाद लिया।

    थाती माता पूजारी हरिकृष्ण उनियाल व घनश्याम नौटियाल बताते हैं कि गांव की खुशहाली व फसल उत्पादन एवं गांव पर किसी प्रकार की उपरी छाया संकट न आए, कोई अकाल मृत्यु न हो आदि को लेकर पांच साल में एक बार नौ दिवसीय थाती पूजन में ग्राम देवता, क्षेत्र देवता, कुल देवताओं व यात्रियों देव परियों को आमंत्रित कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर हरिकृष्ण उनियाल, घनश्याम नौटियाल, चैन सिंह चौहान, मनमोहन चौहान, जयेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Rudraprayag: महाभारत युद्ध के चक्रव्यूह का हुआ मंचन, सातवें द्वार पर अभिमन्यु की मृत्यु देख छलकी आंखें

    यह भी पढ़ें- पांडवों की बदरी-केदार भूमि से जुड़ी अमर गाथा, आज भी लोकनृत्य में जीवित है परंपरा

    यह भी पढ़ें- Chamoli News: गौचर मेले में चक्रव्यूह का मंचन, महाभारत के युद्ध के 13वें दिन की घटनाओं को किया प्रस्तुत