दयारा बुग्याल में छह फीट बर्फ की चादर, पर्यटक उमड़े
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से दयारा बुग्याल में इन दिनों छह फीट से अधिक बर्फ की चादर बिछी है। इसे देखने और बर्फबारी का लुत्फ उठाने को पर्यटक वहां पहुंच रहे।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: दयारा बुग्याल में इन दिनों छह फीट से अधिक बर्फ की चादर बिछी है। इसे देखने और बर्फबारी का लुत्फ उठाने को पर्यटक वहां पहुंच रहे।
समुद्रतल से तीन हजार मीटर ऊंचाई पर 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में फरवरी अंत तक बर्फबारी जारी रहती है। इससे यहां बर्फ की मोटी परत जमा हो जाती है, जो अप्रैल तक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने औली में लिया बर्फबारी का मजा
इन दिनों यहां हर रोज बर्फबारी हो रही है। इससे यहां बर्फ की मोटी चादर जमा हो गई है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक दयारा बुग्याल पहुंच रहे हैं।
ट्रैकिंग संचालक संस्था स्नो स्पाइडर के तत्वाधान में एक ग्रुप दयारा बुग्याल में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचा। इस ग्रुप में शामिल सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौशिक मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतनी बर्फ देखी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बर्फबारी
उन्होंने कहा कि बर्फबारी में ट्रैकिंग करना बेहद ही मुश्किल है, लेकिन रोमांच भरा भी है। स्नो स्पाइडर के संचालक एवं एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि इन दिनों दयारा बुग्याल में छह से लेकर सात फीट तक की बर्फ की चादर बिछी हुई है। इन दिनों दयारा बुग्याल हिम क्रीड़ा के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।