गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिमवीरों के साथ किया रात्रि भोज
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नए साल का जश्न भी सीमा पर हिमवीरों के साथ ही मनाएंगे। आज वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के शिविर मातली पहुंचे।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: हिमवीरों के साथ नए साल का जश्न मनाने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के मातली स्थित कैंप में पहुंचे। यहां आइटीबीपी के अफसरों ने गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद राजनाथ सिंह आइटीबीपी के बड़ा खाना (सेना व अर्द्धझसैनिक बलों के विशेष आयोजन का संयुक्त भोज) में शामिल हुए। इस दौरान हिमवीरों व उनके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। गृहमंत्री आज को भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग चौकी पहुंचकर आइटीबीपी के जवानों के साथ नववर्ष का उत्सव मनाएंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार की शाम 4.10 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आइटीबीपी के कैंप परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, डीएम डॉ. आशीष चौहान, प्रभारी एसपी विमला गुंज्याल के साथ आइटीबीपी के अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। उनके साथ आइटीबीपी के महानिदेशक आरके पंचानंद भी थे।
हेलीपैड से गृहमंत्री जलपान के लिए सीधे आइटीबीपी के गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर हिमवीरों के बैरकों में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों का हालचाल पूछने के साथ उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
शाम सात बजे गृहमंत्री ने आइटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। बाद में बड़ा खाना कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिमवीरों के साथ रात्रि भोज किया और नए साल का उत्साह मनाया।
नए साल में गृहमंत्री नेलांग पहुंचकर हिमवीरों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। पहले केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम पीडीए चौकी पर जाने का भी था, लेकिन बाद में वह रद हो गया।
मुस्तैद हैं हिमवीर
उत्तराखंड में 345 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से सटी है। इसमें करीब 122 किलोमीटर उत्तरकाशी जिले में पड़ती है। यहां सीमा की सुरक्षा का जिम्मा आइटीबीपी की 12वीं और 35वीं वाहिनी के पास है, जो कि क्रमश: मातली व माहिडांडा में तैनात हैं। जिले की नेलांग घाटी में आइटीबीपी की दस चौकियां हैं, जो समुद्रतल से 13 हजार फीट से लेकर 16 हजार फीट तक की ऊंचाई पर स्थित हैं। इन दिनों यहां का अधिकतम तापमान भी माइनस के करीब रहता है। बावजूद इसके यहां पोस्टों पर तैनात हिमवीर पूरी मुस्तैदी के साथ देश की रक्षा के लिए चौकन्ने रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।