देश को मिले 409 युवा सैन्य अफसर, मित्र देशों के 78 कैडेट भी हुए पासआउट
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 409 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 78 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।
देहरादून, [जेएनएन]: 'कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।' आत्मविश्वास से लबरेज 487 जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे, तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक शख्स के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे।शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 409 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 78 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल अबू बिलाल मोहम्मद शैफुल हक ने दीक्षांत परेड की सलामी ली।
सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कंपनी सार्जेंट मेजर अभिषेक सिंह, लेसर सिंह, कपिल चौधरी, विशाल सिंह, आशीष कुमार, रजत पांडे, हेमंत सिंह बिष्ट व पंकज कौशिक ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे।
इसके बाद परेड कमांडर चंद्रकांत आचार्य ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। इधर, युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिये उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी।
परेड की सलामी लेने के बाद बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा कि नव सैन्य अधिकारी परम्परागत और गैर परम्परागत चुनौतियों के लिए तैयार रहें। उन्होंने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। इस दौरान आरट्रैक कमांडर ले. जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, आइएमए के कमान्डेंट ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जेएस नेहरा समेत कई सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ
-स्वॉर्ड ऑफ ऑनर व स्वर्ण पदक-चंद्रकांत आचार्य उड़ीसा
-रजत पदक-अमरप्रीत सिंह ढट्ट होशियारपुर पंजाब
-कांस्य पदक-सौरव दास नदिया पश्चिम बंगाल
-टीजी सिल्वर-बर्नाना यादगिरी हैदराबाद तेलंगाना
-सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट-एलेग्जेंडर तजाकिस्तान
-चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर-नौशेरा कंपनी
पास आउट कैडेट्स का राज्यवार ब्यौरा
उत्तर प्रदेश----------76
हरियाणा-------------58
उत्तराखंड-----------38
बिहार----------------25
महाराष्ट्र-------------24
पंजाब----------------24
राजस्थान-----------23
दिल्ली---------------22
मध्य प्रदेश---------19
हिमाचल------------18
कर्नाटक------------15
जम्मू-कश्मीर------09
पश्चिम बंगाल-----06
मणिपुर-------------06
केरल---------------06
आंध्र प्रदेश--------06
तेलंगाना-----------05
झारखंड------------05
असम--------------05
उड़ीसा-------------04
छत्तीसगढ़--------04
चंडीगढ़------------02
तमिलनाडु---------02
गुजरात------------02
नागालैंड-----------01
मिजोरम-----------01
यह भी पढ़ें: रैतिक पूर्वाभ्यास में जेंटलमैन कैडेट्स ने दिखाया दमखम
यह भी पढ़ें: जिंदगी की जंग में भी योद्धा साबित हुए ये जवान
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन सेरेमनीः 53 कैडेट आइएमए की मुख्यधारा में हुए शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।