उत्तरकाशी में बागपत के तीन युवक चरस के साथ गिरफ्तार
उत्तरकाशी में पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान एक सेंट्रो कार से पांच किलो चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी में पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान एक सेंट्रो कार से पांच किलो चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया। ये तीनों युवक चरस को लेकर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में थे।
जानकारी के मुताबिक, देर रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोरी पुरोला मार्ग पर आने जाने वालों की जांच शुरू की। मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र से आ रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। कार में सवार तीन युवकों ने भागने लगे।
पढ़ें: छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार
पुलिस ने तीनों युवकों को दबोचा। कार में रखे समान की जांच की तो कार में पांच किलो चरस बरामद हुआ। मोरी थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों में सुधीर पुत्र विक्रम सिंह, अनिल पुत्र बुधु, जाकिर पुत्र इकबाल हैं। ये तीनों ग्राम छपरौली जिला बागपत के रहने वाले है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।