Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में होंगे भव्य कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 9-15 अगस्त तक प्रोग्राम

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 08:35 AM (IST)

    उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मेरी माटी मेरा देश अभियान भव्य रूप से आयोजित होगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलेगा।इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना पंच प्रण प्रतिज्ञा अमृत वाटिका की स्थापना वीरों का वंदन हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं।

    Hero Image
    'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में होंगे भव्य कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मेरी माटी मेरा देश अभियान भव्य रूप से आयोजित होगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलेगा।

    इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने नेतृत्व संभाला है। इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसके अलावा मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम को लेकर पहले भी हो चुकी हैं बैठकें

    इस कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में पहले भी बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं बलिदानियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर सुवसर है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसमें जन-प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लेकर इसे जन-अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा।

    मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया नोडल अधिकारी

    सभी विभाग परस्पर समन्वय बनाकर अभियान से जुड़ी जिम्मेदारियों का तत्परता से संपादन सुनिश्चित करेंगे। अभियान के संचालन को लेकर जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अधिकारियों की एक समिति भी बनाई गई है।

    इसी तरह ब्लॉक स्तर पर भी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के संयोजन में समिति बनाई गई है। ग्राम पंचायत स्तर तक इसकी तैयारियां तत्काल शुरू कर दी और नगर निकायों में भी भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

    इस अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाए उत्तरकाशी

    जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि सीमांत उत्तरकाशी जिला इस अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाए। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपेक्षा की गई है। अभियान की गतिविधियों को पंचायत की माइक्रो वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाना है। जिसके लिए केन्द्र सरकार हर पंचायत की माइक्रो वेबसाईट बनाई गई है।

    गांव और निकाय क्षेत्र ने उपयुक्त स्थान पर तय डियाजन के शिलाफलक स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस शिला फलक पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगोे, प्रधानमंत्री का विजन 2047 का उद्धरण एवं स्थानीय वीर बलिदानी के नाम अंकित होंगे।

    अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में अमृत वाटिका का निर्माण कर उसमें कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।