Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में झमाझम बारिश की संभावना, दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में येलो अलर्ट

    Uttarakhand Weather Today जून माह से मानसून शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में मानसूनी वर्षा का क्रम बना हुआ है। आज देहरादून हरिद्वार पौड़ी चमोली नैनीताल चंपावत ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से अतिवृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.PandeyUpdated: Fri, 04 Aug 2023 08:01 AM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

    देहरादून, जागरण ऑनलाइन डेस्क: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में वर्षा का क्रम जारी है। प्रदेश के कई ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार समेत करीब आठ जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून माह से मानसून शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में मानसूनी वर्षा का क्रम बना हुआ है। आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से अतिवृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

    उत्तरकाशी समेत सभी तहसील क्षेत्रों में वर्षा जारी

    वहीं उत्तरकाशी समेत गंगोत्री यमुनोत्री व सभी तहसील क्षेत्रों में वर्षा हो रही है‌। फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जनपद में 20 संपर्क मार्ग अभी बाधित हैं, जिसके कारण करीब 40 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से कटा हुआ है।

    गुरुवार को भारी वर्षा को लेकर था आरेंज अलर्ट

    वहीं अगर गुरुवार की बात करें तो दून में सुबह से चटख धूप खिलने के बाद शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई, जिससे उमस व गर्मी से फौरी राहत मिली। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया था। हालांकि, दिनभर अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली हुई थी।

    गुरुवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री चढ़ा

    कल दून में चटख धूप खिलने से पारा चढ़ गया था और भीषण गर्मी महसूस की गई। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

    शाम करीब पांच बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में काले बादल घिर आए और झमाझम वर्षा हुई। करीब एक घंटा हुई वर्षा से शहर के नदी-नाले उफान पर आ गए। साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर जलभराव की स्थिति रही। मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई थी।