Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi में नहीं थम रहे हैं भालू के हमले, अब रैथल गांव में युवक को किया गंभीर घायल

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 07:49 PM (IST)

    उत्तरकाशी जिले के रैथल गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक पानी के टैंक को ठीक करने गया था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने सरकार से भालुओं को भगाने के लिए सायरन लगाने की मांग की है। 

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जनपद में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब भालू ने रैथल गांव के मथाली तोक में एक युवक को घायल कर दिया। युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है। हरीश (38) पुत्र सुंदरलाल निवासी रैथल जैसे ही घर के पीछे बने पानी के टैंक को ठीक करने गया तो वहां पहले से घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमलाकर घायल कर दिया।

    युवक की चीख पुकार सुन पहुंचे ग्रामीणों ने उसे भालू से किसी तरह बचाया और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया। इस हमले में हरीश के जबड़े सहित चेहरे को क्षति पहुंची है।

    नटीण गांव के पूर्व प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने कहा है कि पहले भालू रात को ही हमला कर रहे थे, लेकिन अब दिन में भी भालू हमलावर हो रहे हैं।

    प्रदेश सरकार ने हाल में कैबिनेट में वन्यजीवों के हमले में मृतकों को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। लेकिन इस घोषणा से ऐसा लग रहा है कि जैसे सरकार बड़ी घटना का इंतजार कर रही है, जबकि सरकार को प्रभावित गांवों में जल्द से जल्द भालुओं को भगाने के लिए सायरन लगाने चाहिए।

    मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पांचों वन प्रभाग को एनाइडर साइरन आदि के लिए बजट दिया गया है। साथ ही सभी डीएफओ को भालू व गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरुक करने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी उत्तरकाशी।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर गढ़वाल : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, दहशत और भय से लोगों को मिली राहत

    यह भी पढ़ें- Dehradun में हाथी ने सूंड से 12 साल के बालक को स्कूटी से खींचा, फिर पटक-पटक कर मार डाला