चारधाम यात्रा से पहले श्रद्धालुओं में नजर आया उत्साह, होटल हुए फुल
चारधाम यात्रा शुरू होने में करीब दो माह बाकी हैं, लेकिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के पड़ावों पर होटल व धर्मशालाएं 27 अप्रैल से 10 जून तक पैक हो चुकी हैं।
उत्तरकाशी, [शैलेंद्र गोदियाल]: चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह अभी से नजर आने लगा है। अभी यात्रा शुरू होने में करीब दो माह बाकी हैं, लेकिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के पड़ावों पर होटल व धर्मशालाएं 27 अप्रैल से 10 जून तक पैक हो चुकी हैं। होटल एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र मटूड़ा का कहना है कि जिस तरह से इस बार बुकिंग आ रही है, उससे आपदा के सारे जख्म मिटने की उम्मीद है।
वर्ष 2013 की आपदा के बाद चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी। गंगोत्री व यमुनोत्री में तो आपदा का प्रभाव 2012 में ही दिखने लगा था। तब गंगोत्री हाईवे पर अस्सी गंगा नदी पर बना पुल बह गया था। यहां तक कि वर्ष 2014 व 2015 में भी गंगोत्री व यमुनोत्री धाम बेहद कम यात्री पहुंचे। वर्ष 2016 में यात्रियों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ और आपदा के बाद पसरा सन्नाटा टूटता नजर आया। इससे व्यवसायियों को भी काफी राहत मिली।
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री व यमुनोत्री दो प्रमुख धाम होने के कारण यहां के व्यवसायियों समेत अन्य लोगों की आर्थिकी का जरिया यात्रा ही है। जिले की गंगा घाटी में 510 और यमुना घाटी में 340 होटल हैं, जिनमें आपदा के बाद तीन साल तक कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा। लेकिन, इस बार हालात उत्साहजनक हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी बताते हैं कि 80 फीसद होटलों में जून के पहले सप्ताह तक की बुकिंग फुल है। यात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि जून में बुकिंग के लिए पूछताछ की जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि 28 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने हैं।यात्रा अच्छी चले, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।