Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FLASHBACK 2016: साढ़े 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए पांच धाम के दर्शन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 11:18 PM (IST)

    इस बार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शनों को रिकॉर्ड श्रद्धालू पहुंचे। यह संख्‍या करीब 13 लाख 35 हजार 239 तक पहुंच गई।

    देहरादून, [जेएनएन]: तीन साल बाद काफी हद तक पटरी पर लौट चुकी उत्तराखंड हिमालय की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा भविष्य के लिए उम्मीद जगा गई। इस बार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले हेमकुंड साहिब के दर्शनों को कुल 13 लाख 35 हजार 239 श्रद्धालु पहुंचे। बदरीनाथ धाम में ही बीते 16 नंवबर 2016 को कपाट बंदी के मौके पर देश-विदेश के करीब पांच हजार से अधिक यात्री मौजूद रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारघाटी सहित चारधाम यात्रा मार्गों पर जून 2013 में आई आपदा के बाद सूबे में तीर्थाटन व पर्यटन की रीढ़ ही टूट गई थी। आपदा का असर इस कदर प्रभावी रहा कि वर्ष 2014 व 2015 में चारधाम दर्शनों को पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या गिनती की रह गई। मगर, इस वर्ष चारधाम यात्रा की बेहतरीन तैयारी और आपदा प्रबंधन के सही इंतजामों का असर यह रहा कि चारधाम यात्रा आपदा के जख्मों से काफी हद तक उबरती नजर आई।

    इस वर्ष आपदा के बाद रेकार्ड तीर्थयात्री चारधाम दर्शनों को पहुंचे।

    पढ़ें:-उत्तराखंड: आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट हुए बंद

    राज्य सरकार ने वर्ष 2013 की आपदा में हजारों लोगों के हताहत होने के बाद सबक लेते हुए चारधाम यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की, जिसकी गवाही चारधाम पहुंचे यात्रियों के आंकड़े दे रहे हैं। यात्रियों के फोटो मैट्रिक पंजीकरण का काम संभालने वाली त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रभारी श्रीनिवास एम. ने इस संबंध में बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आए पांच लाख 90 हजार 132 यात्रियों ने पंजीकरण कराने के बाद धामों में दर्शन किए, जबकि वर्ष 2014 में चार लाख 60 हजार 531 यात्री ही चारधाम पहुंचे थे। वर्ष 2013 में यह संख्या मात्र एक लाख 73 हजार 709 रही।

    पढ़ें:-बदरीनाथ धाम में बीएसएनएल की थ्री जी सेवा शुरू

    इस वर्ष 7112 विदेशी यात्री भी चारधाम दर्शन को पहुंचे

    चारधाम सहित हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए यात्रियों का फोटो मैट्रिक पंजीकरण करने वाली संस्था त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम ने इस वर्ष यात्रा मार्ग के कुल 16 स्थानों पर पंजीकरण केंद्रों की व्यवस्था की थी। इन केंद्रों में से अकेले ऋषिकेश बस अड्डा स्थित केंद्र पर ही दो लाख 30 हजार 456 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। इस वर्ष 7112 विदेशी यात्री भी चारधाम दर्शन को पहुंचे।

    पढ़ें:-बदरीनाथ धाम में पूजा के बाद किए वेद पुराण भंडार में जमा

    डाटा बैंक का सरकार को होगा फायदा

    आपदा के बाद राज्य सरकार ने चारधाम यात्रियों के पंजीकरण की जो व्यवस्था लागू की है, उससे एक बेहतरीन डाटा बैंक सरकार को मिल रहा है। त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के रीजनल हेड श्रीनिवास एम. ने बताया कि पंजीकरण के साथ यात्रियों के मोबाइल नंबर भी लिए गए, जिन पर यात्रा मार्ग व मौसम से संबंधित मैसेज से यात्रियों को अलर्ट किया जाता रहा। अब ऑफ सीजन में सरकार चाहे तो इन नंबरों पर चारधाम व हेमकुंड यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारियों व आगामी यात्रा की तैयारियों को भी मैसेज के रूप में साझा कर सकती है।

    कहां कितने पंजीकृत श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

    धाम,यात्रियों की संख्या

    यमुनोत्री,212809

    गंगोत्री,253716

    केदारनाथ,393702

    बदरीनाथ,402486

    हेमकुंड साहिब,72526

    कुल,1335239

    पढ़ें:-बदरीनाथ के कपाट बंद, पांडुकेश्वर में होगी शीतकालीन पूजा

    किस माह कितने यात्रियों का पंजीकरण

    माह,यात्री

    अप्रैल,224

    मई,295425

    जून,152266

    जुलाई,30202

    अगस्त,18077

    सितंबर,53592

    अक्टूबर,39495

    नवंबर,851

    कुल,590132

    पढ़ें:-सौ किमी लंबी सुरंगों से जुड़ेंगे उत्तराखंड के चारधाम, घटेगी दूरी