Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमखंड टूटने से बंद पड़े हैं गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 05:03 AM (IST)

    उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर दूर हर्षिल के पास चांगथांग नामक स्थान पर हिमखंड टूटने गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है। यही स्थिति बदरीनाथ के पास राष्ट्रीय राजमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमखंड टूटने से बंद पड़े हैं गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: भले ही बीते एक दो दिन से बारिश और बर्फबारी से तापमान में कुछ कमी आई है, लेकिन पारे में आए उछाल का असर दिखने लगा है। उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर दूर हर्षिल के पास चांगथांग नामक स्थान पर हिमखंड टूटने गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मलबा साफ करने में जुटी है। यही स्थिति बदरीनाथ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी हुई है। यहां भी रडांग बैंड पर हिमखंड टूटने से यातायात बंद हो गया है। मौसम खराब होने के कारण मलबा हटाने का कार्य शाम तक शुरू नहीं हो पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार शीतकाल में अच्छी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे के पास चांगथांग में खासी बर्फ एकत्रित हो गई। करीब दो साल बाद यहां पर इतनी बर्फ देखी गई है। बीआरओ के अनुसार हिमखंड टूट कर राजमार्ग पर आ गिरा। सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मलबा हटाने में जुटी है। 

    बीआरओ के ऑफीसर कमांडिंग एसएस राय ने बताया कि पिछले सप्ताह इलाके में तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था। इससे बर्फ के पिघलने का क्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि हिमखंड का टूटना एक सामान्य प्रक्रिया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में फुहारें

    यह भी पढ़ें: चमोली में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश

    यह भी पढ़ें: सूरज उगल रहा आग, देहरादून में 17 साल में नई ऊंचाई पर पारा