Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में गोदाम में लगी आग, तीन मंजिला भवन हुआ राख

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 07:00 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी के नौगावं नगर पंचायत में बीती रात लकड़ी के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग से सड़क पर खड़े दो वाहन कबाड़ हो गए।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: नौगांव नगर पंचायत में रविवार रात आग की बड़ी घटना हुई। आग राशन के गोदाम में रखे मिट्टी तेल से लगी। इसकी चपेट में एक तीन मंजिला मकान और दो वाहन आ गए। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    नौगांव नगर पंचायत में उपेन्द्र और राधा बल्लभ प्रेम बल्लभ का लकड़ी का तीन मंजिला मकान है। मकान की पहली मंजिल में राशन की दुकान का गोदाम था। उसमें सात ड्रम मिट्टी तेल के थे। बीती रात करीब साढ़े दस बजे गोदाम रखे मिट्टी के तेल से आग लगी और पूरे मकान में फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सिडकुल की फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, संचालकों में हड़कंप

    आग इतनी विकराल थी कि सड़क पर खड़े मैक्स वाहन और मारुति कार इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर बड़कोट से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग से तीन मंजिला मकान राख हो गया, जबकि दोनों वाहन कबाड़ हो गए। हालांकि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

    पढ़ें:-रुद्रपुर में तीन दुकानों में आग से सामान राख, एक कर्मचारी झुलसा

    पढ़ें: किराने की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान राख

    पढ़ें:-युवक से संग भागी बहन तो भाई ने फूंक डाला प्रेमी का आशियाना

    पढ़ें:-सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान राख

    पढ़ें:-चलते ट्रैवलर में लगी आग, बाल-बाल बचे पर्यटक

    पढ़ें:-आग से राख हो गए बेटी की शादी के लिए बनाए गहने