उत्तरकाशी को नए साल में मिल सकती है चिड़ियाघर की सौगात, जिला प्रशासन और वन प्रभाग ने शुरू की कार्रवाई
उत्तरकाशी को नए साल में चिड़ियाघर की सौगात मिल सकती है। जिला प्रशासन और वन प्रभाग ने इसके लिए प्रारंभिक कार्यवाही शुरू कर दी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर ...और पढ़ें

सांकेतक तस्वीर।
अजय कुमार, जागरण उत्तरकाशी : जिला प्रशासन व उत्तरकाशी वन प्रभाग की कवायद रंग लाई तो नए साल में उत्तरकाशी जनपद को चिड़ियाघर (जू) की सौगात मिल सकती है। इसके लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के दिशा-निर्देश पर उत्तरकाशी वन प्रभाग ने प्रस्ताव निर्माण के लिए शुरुआती कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसके तहत वर्तमान में उप प्रभागीय वन अधिकारियों के माध्यम से इसके लिए जमीन चिह्नित करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि हिमालय की गोद में बसा उत्तरकाशी जनपद जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध है। यहां दो-दो राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है। इनमें गंगा घाटी में देश का तीसरा सबसे बड़ा गंगोत्री नेशनल पार्क है तो यमुना घाटी में गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय उद्यान है।
लेकिन यहां एक भी चिड़ियाघर नहीं है। यहां चिड़ियाघर बनता है तो जहां एक ओर यह सरकार के लिए राजस्व का स्रोत बनेगा, वहीं तीर्थाटन व पर्यटन के लिए पहुंचने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बनेगा।
इस संबंध में उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि डीएम के दिशा-निर्देश के क्रम में चिड़ियाघर निर्माण पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एसडीओ के माध्यम से साल्ड, बसूंगा की तरफ क्षेत्र को भी देखा गया है। हालांकि, एसडीओ की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बताया कि इसके लिए शासन के माध्यम से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उत्तरकाशी में जू के निर्माण के लिए वन विभाग को निर्देशित किया गया है। वन विभाग ही इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भेजेगा। जू का निर्माण होता है तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही दुर्घटना या हादसे में घायल होने वाले व रेस्क्यू कर लाए जाने वाले वन्यजीवों को आश्रय स्थल भी मिलेगा।
- प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी, उत्तरकाशी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आतंक मचाने वाला काला हिमालयन भालू देहरादून चिड़ियाघर में, सेब और अमरूद का ले रहा स्वाद
यह भी पढ़ें- नहीं थम रहे भालुओं के हमले...देवप्रयाग में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, हालत नाजुक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।