काशीपुर में मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत
ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शरबरखेड़ा निवासी पवन कुमार अरोड़ा (22 वर्ष) पुत्र वृजलाल अरोड़ा अलीगंज रोड स्थित वहल पेपर मिल में हेल्पर था। रात की ड्यूटी निपटाकर वह सुबह बस से घर वापस आ रहा था।
पढ़ें-बस ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत और बेटा घायल
मुरादाबाद रोड स्थित ढेलापुल पर वह बस से उतरकर पैदल ही घर के लिए जा रहा था। इस दौरान घना कोहरा होने से पीछे से आ रही टाटा मैजिक ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे राहगीरों ने उसे 108 एंबुलेंस सेवा से एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।