Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक ग्राम शरबरखेड़ा निवासी पवन कुमार अरोड़ा (22 वर्ष) पुत्र वृजलाल अरोड़ा अलीगंज रोड स्थित वहल पेपर मिल में हेल्पर था। रात की ड्यूटी निपटाकर वह सुबह बस से घर वापस आ रहा था।

    पढ़ें-बस ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत और बेटा घायल

    मुरादाबाद रोड स्थित ढेलापुल पर वह बस से उतरकर पैदल ही घर के लिए जा रहा था। इस दौरान घना कोहरा होने से पीछे से आ रही टाटा मैजिक ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे राहगीरों ने उसे 108 एंबुलेंस सेवा से एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत

    पढ़ें-बाइक और ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल