Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur News: महिला उद्यमियों को IIM देगा 'उड़ान' भरने का मौका, बिजनेस आइडिया पर मिलेगा 85 प्रतिशत तक की मदद

    By abhay pandeyEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 06:33 PM (IST)

    भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय सहयोग से आइआइएम काशीपुर की तरफ से हैकथॉन आइडिया योजना शुरू किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब हैकथॉन में सिर्फ महिला उद्यमियों को अपने आइडिया के स्टार्टअप को उड़ान भरने में आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए प्रशिक्षण का विशेष मौका दिया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार आइआइएम काशीपुर के सहयोग से हैकथॉन योजना लागू की जा चुकी है।

    Hero Image
    बिजनेस आइडिया पर महिला उद्यमियों को मिलेगा 85 प्रतिशत तक की मदद

    जागरण संवाददाता, काशीपुर: भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय सहयोग से आइआइएम काशीपुर की तरफ से 'हैकथॉन आइडिया योजना' शुरू किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब हैकथॉन में सिर्फ महिला उद्यमियों को अपने आइडिया के स्टार्टअप को उड़ान भरने में आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए प्रशिक्षण का विशेष मौका दिया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार आइआइएम काशीपुर के सहयोग से 'हैकथॉन योजना' लागू की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइएम काशीपुर के इनोवेशन एडं इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ से बताया गया कि इस योजना में शामिल होने के लिए महिला उद्यमियों को अपने आइडिया पोर्टल पर आवेदन के साथ अपलोड कर सकती हैं। योजना में चुने गए आइडिया प्रदाता को पूरे 15 लाख रुपये की ग्रांट मिलेगी।

    एमएसएमई मंत्रालय ने महिलाओं के लिए लाया आइडिया हैकथॉन 3.0 योजना

    एमएसएमई मंत्रालय महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे लाने के लिए आइडिया हैकथॉन 3.0 योजना लाया है। वहीं, महिला उद्यमी और अन्य महिलाओं को 15 प्रतिशत राशि अपने पास से लगानी होगी, बाकी 85 प्रतिशत उन्हें मिलेगी। यह राशि किसी को भी लौटानी नहीं होगी।

    इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के नए उद्यमिता आइडिया को सामने लाने का है। कार्यक्रम में आईडिया और प्रोटोटाइप स्टेज पर काम कर रहे स्टार्टअप आवेदन कर सकते है। मंत्रालय के एमएसएमइ के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखा गया है।

    देश के जाने माने प्रोफेसर और बिजनेस गुरु देंगे प्रशिक्षण 

    हैकथॉन आइडिया में चयनित महिला उद्यमियों को आइआइएम काशीपुर फीड विभाग की तरफ से प्रशिक्षण देने व उनके उद्यम को विकसित करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। कार्यक्रम में देश के जाने-माने दिग्गज उद्योगपति और प्रोफेसर नए पैर जमा रहे उद्यमियों को नए उद्योग को आगे बढ़ाने के टिप्स देंगे। साथ ही उन्हें उद्योग की बारीकियां और इसे कामयाब करने के नुस्खे समझाए जाएंगे।

    महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास

    इस संबंध में आई आई एम काशीपुर फीड के सीईओ ने राम कुमार ने बताया कि पहली बार सिर्फ महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास है। इसके लिए उद्यमी संगठनों और कॉलेज के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है।

    ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने आइडिया का सार देना है, जितने में कमेटी उसके बारे में समझ सके। बाद में चुने जाने पर पूरा आइडिया बताना होगा। एमएसएमई महिलाओं के आइडिया को व्यापारिक स्तर पर सफल बनाना चाहता है।