आढ़ती के पिता की हत्या के विरोध में खटीमा सब्जी मंडी बंद
सब्जी आढ़त संघ के अध्यक्ष पप्पू अली के पिता की हत्या के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी बंद रखी। साथ ही उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
खटीमा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: सब्जी आढ़त संघ के अध्यक्ष पप्पू अली के पिता की हत्या के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी बंद रखी। साथ ही उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
मालूम हो कि इस्लाम नगर के रहने वाले 65 वर्षीय नन्हे बीती रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक युवक गाली देता हुआ रास्ते से गुजर रहा था।
पढ़ें-अपशब्द कहने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी हत्या
उसे नन्हे ने गाली देने से मना किया इस पर नाराज हुए युवक ने चाकू निकालकर उनके गाल में वार कर दिया। जिससे वह गिर गए। उनकी बाद में मौत हो गई थी।
पढ़ें: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
इस मामले में मृतक के बेटे पप्पू अली ने इस्लाम नगर के ही समीर उर्फ चांद पर हत्या करने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। आरोपी युवक गिरफ्तार न होने से सब्जी विक्रेता नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को सब्जी मंडी बंद रखकर विरोध प्रकट किया।
पढ़ें: तांत्रिक की हत्या में दो को आजीवन कारावास की सजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।