Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सितार के तारों की झंकार पर डूबते उतराते दिखे श्रोता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादिका वीना चंद्रा ने गुरुवार काशीपुर में भजन संध्या शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्‍तुति से सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

    काशीपुर, [जेएनएन]: रामलीला ग्राउंड के प्रेक्षागृह में आयोजित भजन संध्या शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में सितार की झंकार पर श्रोता डूबते उतराते दिखे। राग व ताल की मधुर धुन पर मस्ती के आलम में झूमते रहे।

    अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादिका वीना चंद्रा ने गुरुवार को जब प्रेक्षागृह में राग यमन कल्याण पर श्री रामचंद्र कृपाल भजमन की प्रस्तुति दी तो शहर के लोग खुद ब खुद प्रेक्षागृह खींचे चले आए। राग भैरवी में श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव भजन सुनाया तो फिर क्या था लोग संगीत की रसधारा में गोता लगाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्ती का आलम यह था कि हर कोई कार्यक्रम का गवाह बनने को बेताब दिखा। कोई अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं दिखा। इसके चंद्रा ने एक ताल, तीन ताल, राग जन सम्मोहिनी, राग पहाड़ी, पीलू भटियाली आदि रागों पर एक से बढ़कर एक भजन संगीत सुनकर श्रोताओं को सराबोर कर दिया। इस दौरान प्रेक्षागृह में आध्यत्म की और ले जाने वाली संगीत की धारा में शांति का माहौल बना रहा।

    यह भी पढ़ें: 25 महिलाओं ने दी राज्य स्तरीय मांगल प्रतियोगिता में प्रस्तुति

    इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वीना चंद्रा, नैनी ग्रुप के सीएम डी प्रमोद कुमार अग्रवाल व केवीएस के सीएमडी देवेंद्र जिंदल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुमायूं वैश्य महासभा अध्यक्ष नीरज कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: नवयुवकों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन

    कार्यक्रम संयोजक एसपी गुप्ता व मीरा विश्नोई ने अतिथियों का आभार जताया।इस मौके पर वीके गुप्ता, योगेंद्र जिंदल, जितेंद्र संगल, राजीव अग्रवाल, शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल, विष्णु गोयनका, सुरेश गोयल, कौशलेश गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, जेपी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के प्रसिद्ध माघ मेले को विदेश तक पहुंचाने की तैयारी