25 महिलाओं ने दी राज्य स्तरीय मांगल प्रतियोगिता में प्रस्तुति
राज्य स्तरीय मांगल प्रतियोगिता के तीसरे चरण में 25 महिला मांगल दलों ने मांगल गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: अदिति स्मृति न्यास के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मांगल प्रतियोगिता के तीसरे चरण में 25 महिला मांगल दलों ने मांगल गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कोटद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, द्वाराहाट आदि क्षेत्रो से आए मांगल दलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर के अदिति केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय मांगल गीत प्रतियोगिता के तीसरे चरण में मुख्य अतिथि व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी और डॉ. केके गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: नवयुवकों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
ब्रह्मा जी पंडित जी से गणेश पूजा का विधिवत आग्रह करते हुए 'भली करियां ब्रह्माजी गणेशा की पूजा', चारो दिशाओ में शगुन भेजने के लिए कागा के लिए गाया जाने वाला गीत 'बोल कागा चौदिश शुगन' तथा कार्यो को सफल करने की कामना परमात्मा से करते हुए 'जौ जस देयां खोली का गणेशा' के मांगल गीतों ने दर्शको का दिल जीत लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।