Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर के इस एटीएम से निकला दो हजार का नकली नोट

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sat, 16 Sep 2017 09:05 PM (IST)

    उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एसबीआइ के एटीएम से दो हजार का एक नकली नोट निकला है। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से की है।

    रुद्रपुर के इस एटीएम से निकला दो हजार का नकली नोट

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: रुद्रपुर में एसबीआइ के एटीएम से दो हजार का नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 

    रामनगर निवासी शरीफ अहमद ने बताया कि उसने शुक्रवार शाम को रुद्रपुर के रवींद्र नगर स्थित एसबीआइ के एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरन उसने देखा कि इनमें दो हजार रुपए का एक नकली नोट भी था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ अहमद ने जब इसकी शिकायत एसबीआई बैंक प्रबंधक से की तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी से संपर्क करे। इसके बाद शरीफ ने एजेंसी से बी बात की, लेकिन वह उसे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। परेशान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा नोट छापने का तरीका, अब पहुंचे यहां

    यह भी पढ़ें: घर पर ही छापते थे नकली नोट, ऐसे आए गिरफ्त में

    यह भी पढ़ें: 80 लाख की पुरानी करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner