भूकंप के झटके से छप्पर में लगी आग, दो मवेशी मरे
जसपुर क्षेत्र में भूकंप के झटके के दौरान एक छप्पर में आग लग गई। इससे एक बछिया व बछड़ा झुलस कर मर गए, जबकि दो गाय भी झुलसी। आग लगने का कारण बिजली की तारों से चिंगारी निकलना है।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: जसपुर क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में भूकंप के झटके के दौरान एक छप्पर में आग लग गई। इससे एक बछिया व बछड़ा झुलस कर मर गए, जबकि दो गाय भी झुलस गई।
सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जख्मी गायों का इलाज किया। ग्रामीणों के मुताबिक गत रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके के दौरान ग्राम भरतपुर निवासी विनोद कुमार के छप्पर के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार के खम्भे में जुड़े केबलों से चिंगारियां निकलने लगीं।
यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से दो मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
चिंगारी छप्पर पर गिरने से आग लग गई। इससे छप्पर के एक हिस्से में बंधी दो गाय, एक डेढ़ साल की बछिया व एक दो साल का बछड़ा झूलस गया। झुलसने से बछिया व बछड़ा मर गए।
यह भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख
यह भी पढ़ें: हरिद्वार के टिहरी हाउस की दुकानों में लगी आग, अफरा-तफरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।