Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवारों ने दुकान से उड़ाया लाखों का सामान, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 12:52 PM (IST)

    गांधी कॉलोनी स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। वे कार में आए तो चोरी को अंजाम देकर चले गए।

    Hero Image
    कार सवारों ने दुकान से उड़ाया लाखों का सामान, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

    रुद्रपुर, जेएनएन। गांधी कॉलोनी स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। वे कार में आए तो चोरी को अंजाम देकर चले गए। 

    खेड़ा के वार्ड नंबर 27 निवासी इरफानी पुत्र रईस दुल्ला ने की गांधी कॉलोनी में कादरी कॉस्मेटिक एंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात वह दुकान बंद करके घर चलए गए। 

    देर रात चोरों ने दुकान का ताला काटकर हजारों का माल पार कर लिया। शनिवार सुबह वह दुकान में पहुंचे तो ताला टूटा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटेज में नजर आया कि चार युवक कार से दुकान के पास पहुंचे। सभी ने मिलकर एक साथ जोर लगाकर शटर उठा दिया। इसके बाद कैश काउंटर में रखी नगदी और मस्जिद के चंदे की रकम उठा ली। साथ ही वे एक लैपटॉप और अन्य कॉस्मेटिक सामान भी चुरा ले गए। 

    पुलिस के मुताबिक फुटेज में चार युवक नजर आ रहे हैं। इनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। उधर, भरे बाजार में चोरी की इस घटना से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने रात को पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाए। 

    यह भी पढ़ें: घर का ताला तोड़ जेवर और नकदी चोरी, चोर लाए थे ये औजार 

    यह भी पढ़ें: बेटी की दवा लेने जा रही थी महिला, पर्स लूट फरार हुए बदमाश

    यह भी पढ़ें: दीपावली की रात दुकान का ताला तोड़कर 200 मोबाइल ले गए चोर