Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर का ताला तोड़ जेवर और नकदी चोरी, चोर लाए थे ये औजार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 12:50 PM (IST)

    कोतवाली नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के माता मंदिर रोड लेन नंबर तीन में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर और करीब 90 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

    घर का ताला तोड़ जेवर और नकदी चोरी, चोर लाए थे ये औजार

    देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के माता मंदिर रोड लेन नंबर तीन में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर और करीब 90 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त परिवार अपने मूल घर दूधली गया हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

    जानकारी के मुताबिक दूधली निवासी राजू पुत्र सुरेंद्र सिंह मैकेनिक है। वह परिवार सहित माता मंदिर रोड पर लेन नंबर तीन में किराये के मकान में रहता है। 

    रात करीब नौ बजे वह घर बंद कर अपने मूल घर दूधली चले गए। राजू के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके मकान मालिक ने उनके घर में लाइट जली देखी और वह लाइट बंद करने गए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर के गेट का ताला तो सुरिक्षत था, लेकिन अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था। 

    मकान मालिक ने इसकी सूचना राजू को दी। सूचना पर राजू कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया। घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी टूटी हुई थी। राजू के मुताबिक आलमारी से नब्बे हजार नकदी और लाखों के जेवर गायब थे। 

    चोरी की सूचना पर एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जांच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। 

    सब्बल, गैंती, कुदाल साथ लाए थे चोर 

    वारदात को अंजाम देने के लिए चोर अपने साथ सब्बल, गैंती और कुदाल साथ लाए थे। यह सभी सामान वह मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और सीधे छत में गए। इसके बाद उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़ा।

    यह भी पढ़ें: बेटी की दवा लेने जा रही थी महिला, पर्स लूट फरार हुए बदमाश

    यह भी पढ़ें: दीपावली की रात दुकान का ताला तोड़कर 200 मोबाइल ले गए चोर

    यह भी पढ़ें: दीपावली की पूजा के लिए फैक्ट्री पहुंचा मालिक, अंदर मिला चोर