गहरी नींद में सो रहा था परिवार, चोरों ने कर दी घर की सफाई
घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए थे और चोर घर को खंगालने में मशगूल थे। तभी गृह स्वामी की नींद खुली और उसने चोर मचा दिया। तब तक चोर नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।
खटीमा, [जेएनएन]: घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए थे और चोर घर को खंगालने में मशगूल थे। तभी गृह स्वामी की नींद खुली और उसने चोर मचा दिया। तब तक चोर नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।
चोरी की यह वारदात शारदा विहार कॉलोनी रोहित बत्रा के घर हुई। उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनकी नींद खुली। उन्हें दूसरे कमरे में किसी के होने का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने शोर मचाया और उस कमरे की तरफ गए। तब तक चोर भाग चुके थे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर घर से 70 हजार की नकदी समेत जेवर ले गए। चोरों ने किचन की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया था।
यह भी पढ़ें: बाजार में लगी सोलर लाइट की बैटरी ही उड़ा ले गए चोर
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने को चोर बना 12वीं का छात्र
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कपड़े चोरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।