Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में किराना की दुकान में आग से सारा सामान राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    मोहल्ला किला में किराना की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

    काशीपुर में किराना की दुकान में आग से सारा सामान राख

    काशीपुर, [जेएनएन]: मोहल्ला किला में किराना की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

    मोहल्ला कानूनगोयाल निवासी पवन की गंगे बाबा रोड स्थित किला में किराना की दुकान है। गत रात व दुकान बंद कर घर चला गया। इसके बाद उसकी दुकान से धुआं उठते देख पड़ोस के व्यक्ति उसे सूचना दी।

    यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, रेस्टोरेंट संचालक झुलसा

    जब पवन दुकान पर पहुंचे तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पर जब दमकल मौके पर पहुंचा तक तक सामान जलकर राख हो चुका था।

    यह भी पढ़ें: छप्पर में लगी आग, बेटे की मौत; मां झुलसी

    दमकल कर्मियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया। पवन ने बताया कि फ्रीज, स्टेबलाइजर, लकड़ी की अलमारी सहित ढाई लाख का सामान जल गया है। साथ ही पांच हजार के सिक्के भी तपकर काले हो गए।

    यह भी पढ़ें: सीट कवर की दूकान में लगी आग, मची अफरा तफरी

    यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें