Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार-एक को लगी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 10:53 PM (IST)

    Firing on son of Kumaon Jewelers owner मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सितारगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पर एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे भी पहुंच गए।

    Hero Image
    एक ढाबे पर बदमाश पुलिस को देख कर गन्ने के खेत की तरफ भाग गए।

    जागरण संवाददाता, किच्छा/सितारगंज : Firing on son of Kumaon Jewelers owner: हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ किच्छा के बरी गांव में हुई। इस दौरान बदमाश भागकर गन्ने के खेत में जा छिपे, जहां मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई। उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अन्य बदमाश को गन्ने के खेत से ही पुलिस ने पकड़ा है। जबकि दो फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारगंज अस्पताल में कराया गया भर्ती

    मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल सितारगंज अस्पताल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है।

    गन्ने के खेत से दूसरा बदमाश पकड़ा

    वहीं, पुलिस ने एक बदमााश को बरा में गन्ने के खेत से भी गिरफ्तार किया है। बरा चौकी में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य की तलाश अभी की जा रही है।

    नेपाल भागने की फिराक में थे सभी

    सभी बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे। मगर पुलिस ने उनके मंसूबे फेल कर दिए। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि बदमाश नेपाल भागने की फिराक में है। इसके लिए बरा में एकत्र हो रहे हैं। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो पुलभट्टा थाने की टीम को कुछ संदिग्ध एक ढाबे पर खाना खाते मिले। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे और गन्ने के खेत में जा छिपे।

    एक बाइक भी बरामद

    पुलिस ने एक बदमाश के साथ बाइक भी बरामद कर ली। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पर एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे भी मौके पर पहुंच गए। नैनीताल पुलिस के साथ ही भारी संख्या में सितारगंज सर्किल की पुलिस टीम ग्राम बरी पहुंच गई। डीआईजी भरणे व एसएसपी डा. मंजूनाथ ने बरा चौकी में डेरा डाल दिया है।

    पुलिस लाइन से भी बुलाया फोर्स

    बदमाशों के गन्ने के खेत में छिपे होने पर उनकी खोजीबन के लिए सितारगंज सर्किल का फोर्स तो बुलाया ही, साथ ही पुलिस लाइन से भी हथियारों के साथ फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने ढाबे के पीछे लगे लगभग पांच एकड़ गन्ने के खेत को चाराें तरफ से घेर लिया था।

    पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो चली गोली

    एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस को हल्द्वानी से जुड़े एक मामले के संधीगतों की सूचना मिली थी। जिसके बाद चेकिंग में बरा के पास 4-5 संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए सरेंडर करने को कहा। बावजूद इसके उन्होंने दूसरी राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

    अन्य बदमाश बरेली, पीलीभीत की ओर भागे

    एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश बरेली और पीलीभीत की तरफ भाग गए। घायल बदमाश को सितारगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टर ने उसे रुद्रपुर अस्पताल के लिए भेज दिया है। जिस पर पुलिस टीम उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगी हुई है।

    दो फायर की आवाज ग्रामीणों ने सुनी

    ढाबे पर बदमाशों की आवाजाही को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ढाबा संचालक भी कई मामलों में जेल जा चुका है। वहां पर दो फायर की आवाज ग्राम बरी के लोगों ने भी सुनी है। पर किसी को समझ नहीं आया कि फायरिंग बदमाशों की तरफ से हुई या फिर पुलिस की तरफ से। फायरिंग के साथ ही पुलिस की धमके के कारण ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए है।

    यह भी पढ़ें :

    कुमाऊं ज्वेलर्स के बेटे पर फायरिंग : घटनास्थल पर एसपी सिटी ब्रीफ कर रहे थे और बदमाश पीछे खड़े रहे 

    हल्द्वानी में देर रात कुमाऊं ज्वेलर्स स्वामी के बेटे पर फायरिंग, लारेंस विश्नोई गैंग से मिली थी धमकी 

    हल्द्वानी में हत्या, बाजपुर थाने में तैनात सिपाही की पत्नी को घर में घुसकर मार डाला