Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 23 Feb 2019 04:00 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

    ​​​​​रुद्रपुर, जेएनएन। चोरी की बाइक बेचने की तैयारी कर रहा वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हुर्इ है। 

    ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बाजार चौकी पुलिस को सुबह सूचना मिली कि गांधी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल परिसर में एक संदिग्ध युवक बाइक के साथ खड़ा है। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख युवक वहां से भागने लगा। इसपर पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोच लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उसने अपना नाम अमर सिंह पुत्र रमेश निवासी ग्राम मंसूरपुर, सुहारा, रामपुर बताया। उसने बताया कि बाइक चोरी की है और उसने 29 सितंबर 2018 को सुपर मार्केट से इसे चोरी किया था। एसएसआइ कमलेश भट्ट ने बताया कि अमर सिंह की पुलिस तलाश कर रही थी। वह बीते दिनों सिडकुल पुलिस और एसओजी टीम के चंगुल से बचकर भाग गया था। फिलहाल, पुलिस उससे शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद उससे चोरी के कई अन्य वाहन भी बरामद किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने शिक्षक के बंद घर को खंगाला, उड़ा ले गए नगदी और आभूषण

    यह भी पढ़ें: रायपुर में घर और दुकान से चोरी, सामान के साथ एक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 बाइकें बरामद