चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रुद्रपुर, जेएनएन। चोरी की बाइक बेचने की तैयारी कर रहा वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हुर्इ है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बाजार चौकी पुलिस को सुबह सूचना मिली कि गांधी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल परिसर में एक संदिग्ध युवक बाइक के साथ खड़ा है। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख युवक वहां से भागने लगा। इसपर पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अमर सिंह पुत्र रमेश निवासी ग्राम मंसूरपुर, सुहारा, रामपुर बताया। उसने बताया कि बाइक चोरी की है और उसने 29 सितंबर 2018 को सुपर मार्केट से इसे चोरी किया था। एसएसआइ कमलेश भट्ट ने बताया कि अमर सिंह की पुलिस तलाश कर रही थी। वह बीते दिनों सिडकुल पुलिस और एसओजी टीम के चंगुल से बचकर भाग गया था। फिलहाल, पुलिस उससे शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद उससे चोरी के कई अन्य वाहन भी बरामद किए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।