हिरन की खाल और मांस के साथ युवक गिरफ्तार
सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को हिरन के मांस और खाल के साथ गिरफ्तार किया।
सितारगंज, [जेएनएन]: सिडकुल पुलिस ने एक युवक को हिरन के मांस व खाल के साथ गिरफ्तार किया है। युवक किशनपुर रेंज के जंगल से जानवर का शिकार करके लाया था। मौके पर पहुंचे वन विभाग व पशु चिकित्सक पहुंच गए। मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
उधमसिंह नगर जनपद स्थित सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ा। उसके पास करीब आठ किलोग्राम छोटा हिरन का मांस और खाल बरामद की गई। आरोपी की पहचान ग्राम सुरेंद्रनगर निवासी दीपू के रूप में हुई है।
पढें: नौ लाख की नई करेंसी कार से बरामद, भट्टा स्वामी गिरफ्तार
पूछताछ में उसने बताया की सिडकुल स्थित किशनपुर रेंज के जंगल में हिरन का शिकार में किया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पशु चिकित्सक जीतेन्द्र गुप्ता मौके पर पहुंचे और मांस की जांच की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।