पैसों के लेनदेन पर पार्टनर ने पलंबर के पेट में चाकू घोंपा
पैसों के लेन-देन में हुए विवाद को लेकर पार्टनर ने अपने साथी पलंबर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: पैसों के लेन-देन में हुए विवाद को लेकर पार्टनर ने अपने साथी पलंबर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वार्ड नंबर दो निवासी जावेद पुत्र अकील अहमद व इस्लामनगर निवासी एक युवक टंकी फिटिंग का काम करते हैं। गत देर रात इस्लामनगर स्थित शाहजी मैरिज हॉल के पास दोनों में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को लटकाया फांसी पर
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पार्टनर ने जावेद के पेट में चाकू घोंप दिया। भीड़ जमा होती देख आरोपी मौका पाकर भाग गया। इधर, सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। हालत बिगड़ती देख परिज आनन फानन उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।