छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद के एक दावेदार के समर्थकों ने दूसरे दावेदार के घर पर झोंका फायर
राधे हरि पीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। एक दावेदार के समर्थकों ने दूसरे दावेदार के घर पर फायर झोंकना शुरू कर दिया।
काशीपुर, [जेएनएन]: राधे हरि पीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। आवास विकास में बुधवार को दिनदहाड़े अध्यक्ष पद के एक दावेदार के समर्थकों ने दूसरे दावेदार के घर पर फायर झोंकना शुरू कर दिया। करीब पांच मिनट दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें व्यापार मंडल उपाध्यक्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई कारतूस के खोखे व स्कॉर्पियो बरामद की है। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
राधे हरि पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आवास विकास निवासी साहिल कपूर ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इधर, दूसरे दावेदार वीरजोत सिंह ग्रेवाल के फेल हो जाने से दावेदारी खत्म हो गई। इससे आक्रोशित ग्रेवाल के समर्थक तीन गाड़ियों में चार बजे साहिल के घर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने के साथ पथराव करना शुरू कर दिया। जवाब में साहिल समर्थकों ने भी फायरिंग कर दी।
करीब पांच मिनट कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग की आवास से मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तब तक ग्रेवाल समर्थक मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से कई कारतूस के खोखे व स्कॉर्पियो कार बरामद की है। जिसमें कारतूस, बेस बॉल मिला। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। गोली के निशान साहिल के घर पर कई जगह देखने को मिले। थोड़ी देर बाद एएसपी कमलेश उपाध्याय, सीओ राजीव मोहन, कोतवाल ओम प्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए।
पढ़ें:-छात्रसंघ प्रत्याशी परीक्षा में हुआ फेल, विरोध में सड़क पर लगाया जाम
पुलिस ने साहिल के घर में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया। एएसपी उपाध्याय ने साहिल के पिता से घटना की तहरीर देने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने टांडा चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस जवानों को साहिल के घर पर तैनात कर दिया। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी।
पढ़ें-छात्र गुटों में जमकर मारपीट, तलवार-डंडों से किया हमला
ग्रेवाल समर्थकों ने घेरी टांडा चौकी
आवास विकास पर पुलिस घटना की जानकारी ले ही रही थी कि ग्रेवाल समर्थक एक कार लेकर टांडा चौकी पहुंच गए। कार में तीन जगह कारतूस लगने के निशान थे। कार में खून भी लगा हुआ था। उन्होंने भी साहिल समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। जिसकी तहरीर टांडा चौकी में दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।