Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के बाद उत्‍तराखंड के इस जिले में अलर्ट, नेपाल से सटे बार्डर पर सघन चेकिंग

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऊधम सिंह नगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से सटे बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से जाँच कर रही है। सार्वजनिक स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यह कार्यवाही भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद की जा रही है जिसके चलते जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    By arvind singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 07 May 2025 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    Operation Sindoor : एसएसबी जवानों के साथ पुलिस ने की चेकिंग। जागरण

    जासं, रुद्रपुर । Operation Sindoor : पाकिस्तान पर भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद ऊधम सिंह नगर में पुलिस अलर्ट है। नेपाल से सटे बार्डर पर एसएसबी के साथ मिलकर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। सार्वजनिक जगहों पर भी चेकिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इसके बाद देशभर के लोगों में उत्साह है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही ही। ऊधम सिंह नगर में भी एहतियातन पुलिस और पीएसी अलर्ट मोड पर है।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor Live: हाई अलर्ट पर देहरादून पुलिस, हरिद्वार में बढ़ाई सुरक्षा; चारधाम रजिस्‍ट्रेशन केंद्र पर एसएसबी तैनात

    अलर्ट मोड पर पुलिस और पीएसी

    रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन के साथ ही बाजार क्षेत्र और मॉल में चेकिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। साथ ही नेपाल से सटे बार्डर पर एसएसबी के साथ मिलकर चेकिंग के साथ ही हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है। नेपाल से सटे बार्डर पर एसएसबी के साथ पुलिस फोर्स चेकिंग कर रही है। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखी जा रही है।

    गोली का जवाब गोले से देने की क्षमता रखती है केंद्र सरकार

    बाजपुर : भारतीय सेना के मिशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को उड़ाए जाने पर भाजपा नेताओं ने सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की है। मिशन सिंदूर की सफलता पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किए गए।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: उन्होंने हमारा सिंदूर मिटाया और सिंदूर ने उन्हें मिटा दिया - श्री महंत रविंद्र पुरी

    वक्ताओं ने कहा कि यह भारत के हर एक नागरिक के वोट की ताकत है जिसने एक निर्णय लेने वाली सरकार को चुना है कि आज सेना ने अपना शौर्य पराक्रम दिखाते हुए पहलगाम हमले का बदला लिया है। वास्तविकता में यह सरकार गोली का जवाब गोले से देने वाली है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय के नारों के उद्घोष के साथ जश्न मनाया।

    वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति सिंदूर का बहुत बड़ा महत्व होता है। सरकार ने बता दिया है कि भारत की बेटी झांसी की रानी भी है, उसका सिंदूर मिटाना इतना आसान नहीं है। वहीं महिला मंडल अध्यक्ष पूजा जिंदल ने भी भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की है।