Operation Sindoor Live: एम्स सहित सार्वजनिक स्थलों को पुलिस-अर्धसैनिक बल ने खंगाला, पुलिस-प्रशासन की लगातार नजर
Operation Sindoor Live: पहलगाम नरंसहार के 15वें दिन मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने इसे 'आपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) नाम दिया। इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है।

Operation Sindoor Live: पहलगाम आतंंकी हमले के 15वें दिन मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने इसे 'आपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) नाम दिया। इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है।
एम्स सहित सार्वजनिक जगहों को पुलिस-अर्धसैनिक बल के जवानों ने खंगाला

ऋषिकेश: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने सार्वजनिक स्थानों के साथ ही एम्स में चेकिंग अभियान चलाया। वहीं अर्धसैनिक बलों के जवान यात्रा रूट पर भी सतर्क रहे। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। यात्रा रूट पर पहले से ही पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनात की गई है। ऋषिकेश में यात्रा ट्रांजिट कैंप में देश के अलग-अलग कोने से आने वाले श्रद्धालुओं का आफलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है।
मंगलवार रात भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद तीर्थनगरी में पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने यात्रा ट्रांजिट कैंप, आइएसबीटी, एम्स, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक और संवेदनशील जगहों को खंगाला। सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है।
पहलगाम की घटना के बाद केदारनाथ समेत पड़ाव स्थलों पर तैनात है आईटीबीपी
रुद्रप्रयाग। गत 22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान व भारत के बीच पैदा हुए तनाव के चलते केदारनाथ समेत यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केदारनाथ धाम में आईटीबीपी तैनात है, जबकि यात्रा पड़ावों पर भी आईटीबीपी तैनात की गई है।
Operation Sindoor Live: आर्मी एक्शन के लिए मोरारी बापू ने प्रकट किया साधुवाद
आर्मी एक्शन के लिए बापूने अभिनंदन देकर साधुवाद प्रकट किया
--------------------------------
भारत ने "सर्वभूत हिताय, सर्वभूत सुखाय और सर्वभूत प्रिताय" कल रात, आतंकवाद और उसको सपोर्ट करने वालों पर एक प्रयोग किया। ताकि सब का शुभ हो। इस प्रयोग के लिए हमारे धीर, वीर, गंभीर प्रधानमंत्री को बहुत बहुत अभिनंदन। रक्षामंत्री राजनाथसिंह, गृहमंत्री अमीत शाह, पूरी कैबिनेट और सबसे खास हमारी आर्मी की तीनों विंग के सभी चीफ व जवानों को एवं पूरे देश और देश की समस्त जनता को एक साधु होने के नाते इस प्रयोग के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।
- मोरारी बापू
Operation Sindoor Live: बदरीनाथ धाम में लगे 'भारत माता' के जयकारे
गोपेश्वर: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र में भी उत्साह है। माणा में स्थानीय लोगों ने सेना द्वारा पाकिस्तान के आंतकवाद ठिकानों पर किए हमले के बाद समर्थन में नारेबाजी की है। वहीं बदरीनाथ धाम में दर्शनों को पहुंचे यात्रियों ने भी सिंहद्वार के पास भारत माता के जय के नारे लगाए हैं।
चमोली जिले में केंद्र सरकार व सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आंतकवादी ठिकानों पर किए गए हमले को आंतकवाद के खिलाफ करार जवाब बताया। देश के प्रथम गांव माणा में अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा सेना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आंतकवाद की निंदा की है।
बदरीनाथ मंदिर में भी लाइन पर लगे श्रद्धालुओं ने सिंहद्वार के पास सेना व सरकार के जयकारे लगाए हैं। कहा कि आंतकवाद के खिलाफ करारा जवाब दिया जाना चाहिए तभी आंतकवाद को संरक्षण दे रहे देश पाकिस्तान को सबक मिलेगा।
Operation Sindoor Live: रुड़की में जश्न

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का रुड़की स्थित बिशंबर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के विद्यार्थी और शिक्षकों ने जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी कर और ताली बजाकर जश्न मनाया गया।
Operation Sindoor Live: मुख्यमंत्री आवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतेजाम किये जाएं। उन्होंने शासन, प्रशासन और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं।
Operation Sindoor Live: भारतीय सेना के साहस व पराक्रम की जमकर प्रशंसा
देहरादून। छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में डीएवी पीजी कालेज,देहरादून में समस्त डीएवी स्टाफ व छात्रों ने भारतीय सेना के की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर के तहत की गई समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालते हुए भारतीय सेना को समर्थन व उनके साहस व पराक्रम की जमकर प्रशंसा की। छात्र संघ सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में भी डीएवी ने मेजर विभूति धौंडियाल व कैप्टन विक्रम बतरा जैसे बहादुर सैन्य अधिकारियों के देश को दिए बलिदान को याद किया। इस अवसर में प्राचार्य सहित शिक्षक व कई छात्र मौजूद रहे।
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान से निपटने को अर्धसैनिक बल काफी

नैनीताल: मद्रास रेजीमेंट व इंटेलिजेंस से सेवानिवृत्त कर्नल बीपीएस बोरा ने कहा है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर लांच कर साफ कर दिया है कि अब का भारत बदला लेना जानता है। आज मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बन गया है। स्थिर सरकार है। आतंकी पाकिस्तान से निपटना भारत के लिए बाएं हाथ का खेल है। भारत के अर्धसैनिक बल ही पाकिस्तान को पराजित करने को काफी हैं।
दैनिक जागरण से बातचीत में कर्नल बोरा ने 1974 में जम्मूकश्मीर के पुंछ में तैनाती के दौरान का वाकिया साझा करते हुए बताया कि तब अक्सर पाकिस्तान की फौज भारत के इलाके में आ जाती थी, मना करने पर कहते थे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे। उस समय के राजनीतिक नेतृत्व की कमी यह थी कि यदि घुसपैठ की सूचना दी जाती तो पहले ब्रिगेड, फिर डिविजनल, कोर कमांडर , सेना मुख्यालय से सरकार तक जाती थी और सरकार मना कर देती थी। पाकिस्तान के सैनिक बोलते थे कि हमारी तो जेब में लड़ाई का आदेश है, तुम कुछ नहीं कर पाओगे। उन्होंने कहा कि बालाकोट के समय भारत के पास राफेल नहीं था, आज तो पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भारत के साथ है।
सेना के पास अत्याधुनिक हथियार हैं। मजबूत प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार की ओर दे मॉकड्रिल की जानकारी दी गई तो दूसरी ओर सेना ने रात में ही पराक्रम दिखा दिया। पाकिस्तान को समझ नहीं आया कि भारत यह भी कर सकता है। भारत ने पाकिस्तान में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, किसी नागरिक या पाकिस्तान की सेना को नहीं। आतंक के विरुद्ध लड़ाई हमारा अधिकार व कर्तव्य दोनों है।
Operation Sindoor Live: हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पटेलनगर स्थित काली मंदिर के बाहर हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा लिए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
Operation Sindoor Live: पूर्व सैनिक बोले, हम हैं तैयार
देहरादून। गौरव सेनानी संगठन ने आपरेशन सिंदूर को चतुराई के साथ किया गया कड़ा प्रहार बताया। कहा कि आज देश की जनता एकजुट होकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार से पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिकों को देश हित में जो भी आदेश जारी होगा, पूर्व सैनिक तैयार और देश के लिए समर्पित हैं। सचिव गिरीश जोशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भारत इतने अंदर भी हमला कर सकता है। लेकिन मंगलवार रात जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान तब से दहशत में है। उन्होंने कहा कि आज देशभर के पूर्व सैनिक, पूर्व अद्धसैनिक तैयार हैं। वे फिर से सीमा पर लड़ने को तैयार हैं। अगर कोई भी लड़ाई जैसी स्थिति आती है तो हम पूर्व सैनिक भी देश के साथ हैं। आपातकालीन स्थिति में कभी भी पूर्व सैनिकों की जरूरत हो तो मौका जरूर दिया जाए।
Operation Sindoor Live:उत्तराखंड में रेड अलर्ट घोषित, संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग

देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने इसकी पुष्टि की है। रेड अलर्ट घोषित होने के बाद संवेदनशील प्रतिष्ठानों व स्थानों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट, एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन व केंद्रीय संस्थान व रक्षा संस्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर ड्रिल की जा रही है।
Operation Sindoor Live: बटुक ब्राह्मण व शिक्षकों ने लगाए 'भारत मां की जय' के नारे

देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रकाश नगर स्थित भगवान राम परशुराम मंदिर स्थित श्री परशुराम चतुर्वेदी विद्यालय में बटुक ब्राह्मण व शिक्षकों ने भारत मां की जय के नारे लगाए।
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान को औकात दिखा दी
भारत ने पूरी क्षमता से जवाब दिया और पाकिस्तान को अपनी औकात दिखा दी। पाकिस्तान और आतंकवादियों को कुचलने का अभियान शुरू हो गया है। भारत ने अपनी गुप्तचरता और सटीकता का परिचय दिया ,योजना बनाई, अपनी इच्छानुसार और पूरी ताकत से हमला किया।
कल्पना कीजिए कि पहलगाम त्रासदी के बाद, भारत ने धैर्यपूर्वक कूटनीतिक, राजनीतिक, सैन्य रणनीति का इस्तेमाल किया, कम शब्दों में, पूरी तैयारी और रणनीतिक योजना के साथ योजना बनाने, आकलन करने और आगे बढ़ने में एक पखवाड़े का समय लिया।
दूसरी ओर पाकिस्तान अधीर था, हर तरफ से टिप्पणी करना, हमारे देश और उसके जवानों को बुरा-भला कहना, धमकी देना और अपने तथाकथित परमाणु तमाशे का बखान करना, यहां तक कि अन्य देशों से हस्तक्षेप करने की भीख मांगना।
एक अनुकरणीय योजना बनाने के बाद, पाकिस्तान अपने घुटनों पर है। हमारी बहादुर महिला दिग्गजों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस एक ऐसा क्षण था जिसे संजोना, गर्व करना और ताकत का आकलन करना था, जोश, ईर्ष्या और उत्साह। ऐसा हमेशा होता है, कि जिसके पास कम शब्द, धैर्य और हिम्मत होती है, वह हमेशा सबसे कठिन लड़ाई जीतता है। सलाम भारतीय सशस्त्र सेना।
- बिमल नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ महानगर, भाजपा, पूर्व नौसैनिक अधिकारी
Operation Sindoor Live: भारत की रणनीतिक सूझबूझ, सामरिक शक्ति का प्रमाण है ऑपरेशन सिंदूर

इस वक्त मिसाइल तकनीक में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार है। जिसका उदाहरण है आपरेशन सिंदूर। यह तकनीकी रूप से मजबूत, व्यापक और भारत द्वारा अब तक किए गए किसी भी मिशन से अलग है। जिसने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी नेटवर्क और इसके संचालकों को एक कड़ा संदेश दिया है।
- मेजर जनरल शम्मी सभवाल (सेनि), उत्तराखंड सब एरिया के पूर्व जीओसी
Operation Sindoor Live: भारत सरकार से अभी और कार्रवाई की उम्मीद

ऑपरेशन सिंदूर ज्योतिषपीठ के आचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अभी और कार्रवाई की उम्मीद है ताकि पाकिस्तान को 100 साल पीछे धकेल दिया जाए। आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भी उतना ही गुनहगार है।
Operation Sindoor Live: आतिशबाजी करने के साथ एक दूसरे को खिलाई मिठाई

श्रीनगर गढ़वाल। पूर्व सैनिक संगठन श्रीनगर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जताई खुशी। पूर्व सैनिकों ने आतिशबाजी करने के साथ एक दूसरे को खिलाई मिठाई। हाथों में तिरंगा लेकर मनाया जश्न, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे। पूर्व सैनिक बोले यह आतंकियों व पाकिस्तान के लिए मुंहतोड़ जवाब है। भारतीय सेना के शौर्य व सरकार की प्रशंसा की।
Operation Sindoor Live: भारतीय सेना के वीर सपूतों पर गर्व

वीरों की धरती से शौर्य की गाथा लिखने वाली भारतीय सेना के वीर सपूतों पर गर्व है, उनके अदम्य साहस और पराक्रम को सलाम। जिन्होंने हिंदुस्तान पर आंख उठाने वाले पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के अड्डो को नसते नाबूत कर दिया और एक नई वीर गाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज की। येँ है वीर भूमि भारत के वो लाल जिनके रहते मां भारती पर कभी आंच नहीं आ सकती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सरकार, तीनों सेना के अध्यक्ष, और इस देश की महान जनता को बहुत-बहुत बधाई।
- अशोक वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड
Operation Sindoor Live: हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है
भारतीय सेना ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद किया है। पाकिस्तान ने जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों को अपना निशाना बनाया था। बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर लांच कर उसे उसकी इस हरकत का जवाब दिया है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है।
- स्वाति सेमवाल, अभिनेत्री
Operation Sindoor Live: कायरता पूर्ण हरकत का माकूल जवाब
आपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को उसकी कायरता पूर्ण हरकत का माकूल जवाब है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बता दिया है कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसे भारत इसी तरह से जवाब देगा। भारतीय सेना को उसके इस अदम्य साहस के लिए सलाम। उम्मीद है कि पाकिस्तान अब ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा।
- रुप दुर्गापाल, टीवी एक्ट्रेस
Operation Sindoor Live: निकाली रैली, लगे भारत जिंदाबाद के नारे

श्रीनगर गढ़वाल । अवकाश प्राप्त विकास संगठन श्रीनगर गढ़वाल के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जताई खुशी। नगर में निकाली रैली, भारत जिंदाबाद के लगे नारे।
अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन द्वारा गोला बाजार और वीर चंद सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए वापस अवकाश प्राप्त विकास संगठन ऑफिस तक निकाली गई रैली ।
Operation Sindoor Live: पूर्व सैनिकों व ग्रामीणों ने लगाए भारत माता के जयकारे

कण्डीसौड़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीती रात्रि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने से उत्साहित सैनिक गांव बगोड़ी के पूर्व सैनिकों व ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भारत माता के जयकारों के नारों के साथ खुशी व्यक्त की।
अर्धरात्रि को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों व आतंकी प्रशिक्षण केन्द्रों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर नेस्तनाबूत करने की सूचना पर बुद्धवार प्रातः 6 बजे थौलधार विकास खण्ड के सैनिक गाँव बगोड़ी के देवी मंदिर में एकत्रित होकर पूर्व सैनिकों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए भारत माता के जयकारों के नारे लगाए।
सेवा निवृत्त सुबेदार मेजर व अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लाखीराम उनियाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी थल, जल व वायु सेना के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर सुरक्षित वापसी की है।
Operation Sindoor Live: एक स्वर में देश के दुश्मन को करारा जवाब
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पौड़ी विनोद नेगी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत सरकार का स्वागत योग्य कदम बताया है। उन्होंने भारतीय सेवा के शौर्य व वीरता की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर बुरी नजर से देखने वालों को हमेशा ही भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा देश की आन, बान व शान की बात हो, तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में देश के दुश्मन को करारा जवाब देना है।
Operation Sindoor Live: स्कूलों में मनाया गया जश्न

ऑपरेशन सिंदूर सफल होने के बाद देहरादून के चकराता रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 चुखुवाला के बच्चे और शिक्षकों द्वारा तिरंगा लिए जश्न मानते हुए भारत माता जी जय के नारे लगाए गए।
Operation Sindoor Live: घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब
यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारतीय सेवा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले का घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है। जिसको लेकर प्रत्येक भारतीय को भारतीय सेवा पर गर्व होना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेवा की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा और आतंकवाद की घटनाओं को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान की रूह कांप उठेगी। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय भी मिला है।
- विजय कठेत, नई टिहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष।
Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिन्दूर पर लिखी कविता

" एक चुटकी सिन्दूर" की कीमत
तुम क्या जानो नापाक बाबू
तुम्हारे यहाँ तो यह बैन है।
माॅ-बहन-बहू-बेटियो के शीश पर सजा
यह मान-सम्मान हमारा है।
जानते हो,फिर भी ऐंठे हो,खटपट करते रहते हो
सरहद पर रखे नैन है।
एक उम्र गुजर गई यही करते
हर बार खाते हो मुहँ की
अब तो संभालो अपनी सैन्य।
अभी समय है-संभल जा,
अभी तो यह प्रथम किश्त है
आगे क्या होगा मालूम है तुझे
इतिहास गवाह है, सोच ले !विश्व हमारा अब फैन है।
सोच है हमारी दूर की,
कीमत अदा करनी होगी सिन्दूर की
जैसा किया वैसा फल चखना होगा
न बजा सकेगा अब तू बंसी चैन की।
- ऑपरेशन सिंदूर पर रुड़की की शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. मधुराका सक्सेना की कविता
Operation Sindoor Live: सशक्त भारत का आतंकवाद पर करारा प्रहार

भाजपा जिलाध्यक्ष पौड़ी कमल किशोर रावत ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री का जन अपेक्षाओं के अनुरूप लिया निर्णय बताया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम घटना के बाद जन अपेक्षा के अनुरूप निर्णय लिया है। जिसे भारतीय सेवा ने साकार रूप दिया है। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को सशक्त भारत का आतंकवाद पर करारा प्रहार बताया है।
Operation Sindoor Live: आतंकवाद के विरुद्ध भारत का भावनात्मक जवाब

आज 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन का नाम केवल सैन्य रणनीति नहीं, एक गहरा सांस्कृतिक और भावनात्मक संदेश भी है।
"सिंदूर", भारतीय संस्कृति में विवाह का प्रतीक है—पति के जीवन का प्रतीक। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या कर दी गई, जिनमें कई नवविवाहित पुरुष थे। इस त्रासदी ने अनेक महिलाओं से उनका सिंदूर छीन लिया।
भारतीय सेना ने इस दर्द का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दिया—एक ऐसा जवाब जो सिर्फ गोलियों से नहीं, बल्कि भावनाओं से भी दिया गया। यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ सिर्फ एक सैन्य कदम नहीं, बल्कि हर उजड़े सिंदूर के सम्मान में एक सशक्त संदेश है। जय हिंद ! जय हिंद की सेना !
- डॉ भारती शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग एसएसडीपीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की
Operation Sindoor Live: कोटद्वार महाविद्यालय में गूंजे भारत माता की जय के नारे

कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत की तरफ से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न का माहौल था। छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। महाविद्यालय में पहुंची विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी छात्र छात्राओं के इस जश्न में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो हर हमले का जवाब देने में सक्षम है।
Operation Sindoor Live: देहरादून में वाहनों की चेकिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून में प्रेमनगर पुलिस आइएमए, बल्लूपुर, चकराता रोड जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।
Operation Sindoor Live: रात के अंधेरे में भारतीय सेना की चमक - सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल

रात के अंधेरे में भारतीय सेना की चमक। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हो चुकी है, पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंक के ढांचे को तबाह करने के लिए 9 ठिकानों पर मिसाइलें दागीं।पहलगाम नरसंहार का बदला।आतंकवाद का होगा समूल नाश। भारतीय सेना जिंदाबाद।
- सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष
Operation Sindoor Live: भारतीय सेना को बधाई - दिनेश अग्रवाल

ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को बधाई। पीएम मोदी के दृढ़ निश्चय से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। अभी और आतंकी ठिकानों को भी जल्द ध्वस्त किया जाए।
- दिनेश अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड
Operation Sindoor Live: यह बस शुरुआत है, अब अंजाम तक जाएगा - ले जनरल एमसी भंडारी (सेनि)

ले जनरल एमसी भंडारी (सेनि) ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से अपेक्षित था। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बार्डर से करीब 100 किलोमीटर अंदर तक हमला किया है। निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में हैं। यह पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश है कि भारत घर में घुसकर मारना जानता है। यह एयर और आर्टिलरी की मिक्स स्ट्राइक है। कहा कि यह बस शुरुआत है और अब यह अंजाम तक जाएगा।
Operation Sindoor Live: देहरादून में आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे प्रशासन और सिविल डिफेंस टीम तैनात

देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे प्रशासन और सिविल डिफेंस के टीम संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक कर रही है। स्टेशन कालोनी में लोगों को मोबाइल फ्लैश और टॉर्च का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। घरों में पर्दे डाल रखने की बात कही गई।
Operation Sindoor Live: इस कार्रवाई का इंतजार कर रहा था पूरा देश - सविता कपूर

पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। पूरा देश इस कार्रवाई का इंतजार कर रहा था और भारतीय सेना ने पूरे देश की भावनाओं के अनुरूप कार्रवाई की है। देश को सेना पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है।
- सविता कपूर, विधायक, कैंट देहरादून
Operation Sindoor Live: भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया - अनुकृति गुसाईं

पहलगाम में आतंकी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना एक बार फिर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया है, जिसका हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से करार जवाब दिया है।
- अनुकृति गुसाईं, पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेता
Operation Sindoor Live: रुड़की में जगह-जगह पर चेकिंग

रुड़की। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक के बाद शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चल रहा है साथ ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल्कि तुलना की गई है गंग नहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर चुंगी, तेलीवाला फाटक, सोहलपुर तिराहा पर चेकिंग शुरू की है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास और होटल में चेकिंग अभियान शुरू किया है। वहीं सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भी बस स्टैंड समेत अन्य जगह पर सुरक्षा बढ़ाई है तथा जगह-जगह पर चेकिंग शुरू की है। इसके अलावा भगवानपुर, मंगलौर, कलियर समेत अन्य जगहों की थाना पुलिस में अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही है।
Operation Sindoor Live: भारत अब चुप नहीं रहेगा - मनीष रावत, ओलिंपियन

भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब देश पर कोई खतरा आता है, तो हमारे जवान डटकर उसका सामना करते हैं। पहलगाम में जो हमला हुआ, वह हम सबके दिलों को तोड़ देने वाला था। लेकिन सेना ने जैसे जवाब दिया, वह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं थी, वह एक संदेश था, कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।
हमारे जवानों ने बिना शोर किए, बिना दिखावे के, अपने कर्तव्य को निभाया। उनका साहस, उनका अनुशासन और उनका देश के प्रति समर्पण हर भारतीय को गर्व से भर देता है। वे सिर्फ हथियार नहीं उठाते, वे हमारी उम्मीदें, हमारी सुरक्षा और हमारा आत्मविश्वास संभालते हैं।
हम अपने घरों में चैन की नींद इसलिए सो पाते हैं क्योंकि वो सीमा पर दिन-रात जागते हैं। उनका हौसला ही हमारी असली ताकत है। भारतीय सेना को सलाम। जय हिंद।
- मनीष रावत, ओलिंपियन रेसवाकर
Operation Sindoor Live: भारत की सटीक और नैतिक सैन्य नीति- रक्षा विशेषज्ञ ले जनरल शक्ति गुरुंग

रक्षा विशेषज्ञ ले जनरल शक्ति गुरुंग ने आपरेशन सिंदूर को भारत की सटीक और नैतिक सैन्य नीति का उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया है। आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि अब भारत पुरानी नीति पर नहीं चलेगा। 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो सीधे पाकिस्तान की धरती पर जाकर की गई है।
Operation Sindoor Live: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब - बाबा रामदेव

हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि "उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया। ऐसे आतंकियों को हमारे सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब दिया और उन्हें मृत्यु के घाट उतारकर स्पष्ट संदेश दिया है। मैं आगे यह अपेक्षा करता हूं कि हमारी सेनाएं अब इस प्रकार निर्णायक प्रहार करें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत का अभिन्न अंग बना लिया जाए। अब समय आ गया है कि हम रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत दूरदर्शिता के साथ ऐसी नीति अपनाएं, जिससे पाकिस्तान भविष्य में ऐसी किसी भी हिमाकत से पहले सौ बार सोचने को विवश हो।”
Operation Sindoor Live: देशवासियों को इसका इंतजार था- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा पाकिस्तानी आतंकियों की नापाक हरकत का जवाब भारत ने दिया है। देश अब भारत के मजबूत व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में है। पहलगाम हमले के बाद देशवासियों को जिसका इंतजार था। वह काम भारतीय सेना ने कर दिखाया।
Operation Sindoor Live: घर में घुसकर पाकिस्तान को धूल चटाई - खजान दास

भारतीय सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को धूल चटाई है। आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक से पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार अपने वादे की पक्की है और किसी भी सूरत में आतंकवाद और पाकिस्तान की करतूतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- खजान दास, विधायक, राजपुर रोड
Operation Sindoor Live: एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय- देहरादून महापौर

भारतीय सेना ने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के वादे के अनुसार पाकिस्तान और आतंकवाद को करारा जवाब दिया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया। जय हिंद, जय हिंद की सेना।
- सौरभ थपलियाल, महापौर, देहरादून
Operation Sindoor Live: टपकेश्वर महादेव देहरादून में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक

आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आज पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव देहरादून में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया और भारतीय सैनिको के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर आचार्य डा0 बिपिन जोशी, पंडित भरत जोशी, पंडित घनश्याम, सिकंदर सिंह सहित काफ़ी श्रद्धालु मौजूद रहे।
Operation Sindoor Live: हाई अलर्ट पर दून पुलिस

देहरादून: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से मंगलवार देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही के लिए चलाये ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।
Operation Sindoor Live: भारत ने दिखाई रक्षा शक्ति, दूर तक जाएगा संदेश

पहलगाम का बदला लेने के साथ ही भारत ने अपनी रक्षा शक्ति का भी बखूबी परिचय दिया। पाकिस्तान की कायराना हरकत का हमारी सेना ने माकूल जवाब दिया है। देश की रक्षा शक्ति की दिशा में यह कार्रवाई दूर तक संदेश दे गई है। अब भारत जवाब देना बखूबी जनता है।
- डॉ डीपी जुयाल, यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आइआरडीई), पूर्व निदेशक डीआरडीओ
Operation Sindoor: उन्होंने हमारा सिंदूर मिटाया और सिंदूर ने उन्हें मिटा दिया - महंत रविंद्र पुरी

जागरण संवाददाता, अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सफल और साहसिक "ऑपरेशन सिंदूर" की हार्दिक प्रशंसा की है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे।
महंत रविन्द्र पुरी ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को पुनः स्थापित किया है। यह ऑपरेशन न केवल हमारी सेना की अदम्य शक्ति और सामरिक कुशलता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प और मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके ठिकानों पर निशाना बनाकर देश की आन-बान-शान को अक्षुण्ण रखा है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
महंत रविन्द्र पुरी ने भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण को सलाम करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन संस्कृति का आधार शांति और सहअस्तित्व है, किन्तु जब बात राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान की आती है, तो हमारा साहस और शक्ति विश्व के सामने स्पष्ट होती है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और सरकार को बधाई देता है और देश की एकता व अखंडता के लिए निरंतर समर्थन का संकल्प दोहराता है।
Operation Sindoor Live: यह हमलाआतंक के विरुद्ध- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट

भारत कभी युद्ध का समर्थक नहीं रहा, लेकिन जब हमारे निर्दोष नागरिकों और जवानों पर हमला होता है, तब चुप रहना कायरता होती है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की सटीक और निर्णायक कार्रवाई ने न केवल उन शहीदों को न्याय दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अब किसी भी हमले का जवाब शांतिपूर्ण प्रतीक्षा से नहीं, ठोस कार्रवाई से देगा। यह हमला किसी देश के विरुद्ध नहीं, बल्कि आतंक के विरुद्ध था। ये संदेश है उन छिपे हुए ग़द्दारों को, कि भारत की सहनशीलता उसकी कमजोरी नहीं, उसकी संस्कृति है और जब यह संस्कृति लहूलुहान होती है, तब उसका उत्तर वज्र की तरह गिरता है। भारतीय सेना ने जो किया, वह एक राष्ट्र की आत्मरक्षा थी, मर्यादा में, मगर दृढ़ता से। जय हिंद।
- एकता बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
Operation Sindoor Live: आतंकवाद का अब खत्मा होना ही चाहिए- योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में ब्लूमिंग बर्डस स्कूल गढ़ी कैंट में भारतीय सेना को बधाई दी गई। डा0 जोशी ने कहा आतंकवाद का अब खत्मा होना ही चाहिए। अंतिम आतंकवादी को जमीन में गाड़ने तक करवाई जारी रहनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वसंत उपाध्यक्ष सहित काफ़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे उपस्थित रहे।
Operation Sindoor Live: सैन्य कार्रवाई पर उच्च शिक्षाविदों की प्रतिक्रिया
भारत की सेना की बहादुरी को सलाम है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जो मुंहतोड़ जवाब दिया है वह हमारी सेना की बहादुरी का परिचायक है। देश की सेना को सलाम है।
- प्रो. ओंकार सिंह,कुलपति वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी वीबी
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पोषित अतंकियाँ के किलों को जिस प्रकार नष्ट किया वह केवल भारतीय सैनिक ही कर सकते हैं। हमले के रणनीतिकारों ने पाक के भीतर घुसकर आतंकी अड्डों को जमीदोज कर निर्दोश सैलानियों के खून का बदला ले लिया है। देश वासियों के लिए हमारी सेना रोल मॉडल है।
- जितेंद्र जोशी, कुलपति उत्तरांचल विवि
हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ाई

आपरेशन सिंदूर के बाद हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस जवानों के एसएसबी के जवान भी तैनात किए गए हैं। हरिद्वार में चारधाम पंजीकरण केंद्र के अलग-अलग स्थानों पर एसएसबी के जवान तैनात है। सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी है।
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब - उत्तराखंड मदरसा बोर्ड अध्यक्ष
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून कासमी ने कहा पाकिस्तान को भारत ने मुहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देकर देशवासियों को गौरान्वित करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की शक्ति का प्रदर्शन कर देशवासियों में उम्मीद की किरण जगाने का काम किया।
Operation Sindoor Live: हमारे जवानों ने पूरे देश का मस्तक ऊंचा किया- सीएम धामी
उत्तराखंंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जय हिंद.. जय हिंद की सेना ! भारतीय सेना ने देर रात पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है, अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।
Operation Sindoor Live: उत्तराखंड में खुशी की लहर
पहलगाम आतंंकी हमले के 15वें दिन मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने इसे आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) नाम दिया। इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है। इससे वीरभूमि कही जाने वाले उत्तराखंड में खुशी की लहर है।